राफेल के पास इस देश ने गिराईं मिसाइलें, विमान सुरक्षित

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

राफेल विमान रात भर पड़ाव के हिस्से के रूप में अल दाफरा एयरबेस पर उतरा।
राफेल विमान रात भर पड़ाव के हिस्से के रूप में अल दाफरा एयरबेस पर उतरा।

अल दाफरा एयरबेस यूएई की राजधानी अबु धाबी से एक घंटे की दूरी पर स्थित है और यह अमेरिकी और फ्रांस के सैनिकों का बेस हाउस भी है। वहीं, इस घटना के बाद से अल दाफरा एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया है। 

इंटरनेशनल डेस्क। फ्रांस से उड़ान भरकर पांच राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच रहे हैं। इस दौरान मंगलवार रात वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल दाफरा एयरबेस पर रुके। वहीं, बताया गया है कि ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा किए गए एक सैन्य अभ्यास के दौरान इस एयरबेस के पास कम से कम तीन ईरानी मिसाइलें गिरीं।

ईरान ने हरमुज जलडमरूमध्य में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। अल दाफरा एयरबेस यूएई की राजधानी अबु धाबी से एक घंटे की दूरी पर स्थित है और यह अमेरिकी और फ्रांस के सैनिकों का बेस हाउस भी है। वहीं, इस घटना के बाद से अल दाफरा एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया है। 

बता दें कि पांच राफेल लड़ाकू विमानों का पहला जत्था बुधवार (29 जुलाई) को भारत आने वाला है, जो सोमवार (27 जुलाई) को फ्रांस से उड़ान भरने के बाद मंगलवार की रात को यूएई के अल दाफरा एयरबेस पर उतरा। राफेल विमान रात भर पड़ाव के हिस्से के रूप में अल दाफरा एयरबेस पर उतरा।  

अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने बताया कि यूएई के अल दाफरा एयरबेस और कतर के अल उदीद एयरबेस को लेकर चेतावनी दी गई थी कि ईरानी मिसाइलें संभवतः इस तरफ आगे बढ़ रही हैं। सीएनएन ने बताया कि यहां मौजूद अधिकारियों को कहा गया कि वह कवर ले लें, लेकिन कोई भी मिसाइल इस एयरबेस पर आकर नहीं गिरी। 

फॉक्स न्यूज ने इस घटना की पुष्टि करते हुए दावा किया कि मध्य पूर्व के दो ठिकानों पर अमेरिकी सैनिकों और विमानों को हाई अलर्ट पर रखा गया था, क्योंकि तीन ईरानी मिसाइलें एयरबेस के पास पानी में गिर गईं। बताया गया कि ईरान इस क्षेत्र में युद्धाभ्यास कर रहा है। 

इससे पहले मंगलवार को, सेफन्यूज ने ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड से संबंधित एक स्पीडबोट की एक तस्वीर जारी की, जिससे जुलाई में सैन्य अभ्यास के दौरान एक मिसाइल दागी गई थी। 


संबंधित खबरें