एसबीआई की इस फ्री सुविधा का उठाएं लाभ, ऐसे करें अपना आईटीआर फाइल

टीम भारतदीप |
अपडेट हुआ है:

साल 2020-21 के लिए 27 दिसंबर तक 4.23 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं।
साल 2020-21 के लिए 27 दिसंबर तक 4.23 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं।

दरअसल भारत के सबसे बड़े सरकारी बैकों में शुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए योनो ऐप पर फ्री में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सुविधा प्रदान की है। इस बाबत एसबीआई ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2019-20 (एसेसमेंट ईयर 2020-21) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न जमा कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2020 है।

नई दिल्ली। यदि अभी तक आपने अपना आईटीआर फाइल नहीं किया है और आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है।आप एसबीआई के योनो (YONO) ऐप के जरिए फ्री में अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। दरअसल भारत के सबसे बड़े सरकारी बैकों में शुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए योनो ऐप पर फ्री में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सुविधा प्रदान की है।

इस बाबत एसबीआई ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2019-20 (एसेसमेंट ईयर 2020-21) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न जमा कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2020 है। वहीं SBI ने अपने ट्वीट में कहा है कि सेविंग भी, आईटीआर फाइलिंग भी। YONO पर Tax2win के साथ अपना इनकम टैक्स रिटर्न मुफ्त फाइल करें। वहीं, आप सीए की सर्विस भी ले सकते हैं।

हालांकि, इस सर्विस के लिए आपको फीस चुकानी होगी और यह 199 रुपए से शुरू होगी। अगर आपको रिटर्न फाइल करने में परेशानी हो रही तो आप +91 9660-99-66-55 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। या फिर support@tax2win.in पर ई-मेल कर सकते हैं। वहीं यदि आप अपना आईटीआर YONO ऐप में फाइल करने जा रहे हैं तो आपको इस तरह स्टेप बाई स्टेप आगे बढ़ना होगा।

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर YONO ऐप में लॉग इन करें। इसके बाद 'शॉप एंड ऑर्डर' पर जाएं और 'टैक्स और इन्वेस्टमेंट' पर क्लिक करें। यहां आपको Tax2Win दिखेगा, यहां आप डिटेल्स के लिए इस पर क्लिक करें। वहीं आपको सीए-असिस्टेड सर्विस के लिए कम से कम 199 रुपए का भुगतान करना होगा। टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर सीधे टैक्स फाइल कर सकते हैं।

इसके लिए टैक्सपेयर्स को वेबसाइट पर जाना होगा। ई-फाइलिंग प्रक्रिया में लॉग इन करने के लिए यूजर को आईडी, पैन, पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी। वहीं वित्त वर्ष 2019-20 (एसेसमेंट ईयर 2020-21) के लिए 27 दिसंबर तक 4.23 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स फाइल कर दिए गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते रोज यह जानकारी दी।

आईटी विभाग ने ट्वीट किया जिसके अनुसार साल 2020-21 के लिए 27 दिसंबर तक 4.23 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। ऐसे में यदि आपने आपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो जल्द ही करें ताकि आगे आपको कोई असुविधा न हो।


संबंधित खबरें