चाचा शिवपाल फिर हुए भतीजे अखिलेश से नाराज, सपा में अपनी पार्टी के विलय पर बोल दी ये बात

टीम भारतदीप |

चाचा शिवपाल फिर हुए भतीजे अखिलेश से नाराज
चाचा शिवपाल फिर हुए भतीजे अखिलेश से नाराज

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी मंशा स्पष्ट होने के बावजूद बात आगे नहीं बढ़ पा रही है । उन्होंने कहा कि प्रसपा का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहेगा और पार्टी विलय जैसे एकाकी विचार को एक सिरे से खारिज करती है और अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाती है कि उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

लखनऊ। चाचा शिवपाल  व भतीजे अखिलेश के रिश्तों में दोबारा बन रही नजदीकियों की खबरों के बीच आज चाचा शिवपाल की नाराजगी फिर से सामने आई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा)प्रमुख शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय से इनकार करते हुए एक सीट दिए जाने की बात को अखिलेश का क्रूर मजाक बताया।

शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी 21 दिसंबर को मेरठ के सिवालखास में विशाल रैली कर विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में रथयात्रा भी निकालेंगे और पदयात्रा भी करेंगे। उन्होंने सांसद असदुद्दीन ओवैसी व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के साथ तालमेल करने का भी संकेत दिया है। 

गुरुवार को यहां शिवपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने कई बार कोशिश की, समाजवादी धारा के सभी लोग एक मंच पर आएं और एक ऐसा तालमेल बनें जिसमें सभी को सम्मान मिल सके। उन्होंने कहा कि जहां तक समाजवादी पार्टी का सवाल है, अब तक मेरे इस आग्रह पर पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया उधर से नहीं आई है।

और न ही इस विषय पर मेरी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से कोई बात हुई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी मंशा स्पष्ट होने के बावजूद बात आगे नहीं बढ़ पा रही है । उन्होंने कहा कि प्रसपा का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहेगा और पार्टी विलय जैसे एकाकी विचार को एक सिरे से खारिज करती है।

और अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाती है कि उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शिवपाल ने कहा कि जहां तक मंत्री पद की बात है,वह पहले भी कई बार रह चुके हैं। बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि प्रसपा को एक सीट पर सरकार बनने पर एक मंत्री पद दिया जाएगा।

वहीं अपने आगे के एजेन्डा के बारे में बताते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि 24 दिसम्बर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) पूरे उत्तर प्रदेश में गांव-गांव पद यात्रा अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गांव, गरीब, किसान, पिछड़े, दलित, व्यवसायी, मध्यवर्ग और युवाओं को सिर्फ छला है।

सरकार शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, रोजगार और इलाज उपलब्ध करा पाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि कृषि कानून के जरिये केंद्र सरकार कृषि का पश्चिमी मॉडल हमारे किसानों पर थोपना चाहती है, लेकिन सरकार यह बात भूल जाती है कि हमारे किसानों की तुलना विदेशी किसानों से नहीं हो सकती क्योंकि हमारे यहां भूमि-जनसंख्या अनुपात पश्चिमी देशों से बिल्कुल अलग है।


संबंधित खबरें