यूपी: लगातार गिर रहा कोरोना का ग्राफ, सूबे में 12,547 तो राजधानी लखनऊ में मिले 617 नए संक्रमित

टीम भारत दीप |

इस बीच कोरोना से मरने वालों की संख्या 281 दर्ज की गई है।
इस बीच कोरोना से मरने वालों की संख्या 281 दर्ज की गई है।

सूबे के हर जिले में बीते 24 घंटे में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। बताया गया कि प्रत्येक जिले में कोरोना के नए मामले एक हजार के अंदर ही रहे है। बताया गया कि पिछले 24 घंटे में यूपी में कुल 2,56,755 सैम्पल का कोविड टेस्ट किया गया। वहीं 12,547 नए कोरोना मरीजों की पहचान शनिवार की हुई है।

लखनऊ। यूपी में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे—धीरे मंद होती जा रही हैं। कम से कम सरकारी आंकड़े तो यही दावा करते दिख रहे हैं। ये बात इतर है कि जमीनी हालातों को लेकर आ रही तस्वीरे व खबरे अभी भी राहत वाले नहीं कहे जा सकते। बहरहाल शनिवार को दर्ज आंकड़ों के मुताबिक सूबे के हर जिले में बीते 24 घंटे में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है।

बताया गया कि प्रत्येक जिले में कोरोना के नए मामले एक हजार के अंदर ही रहे है। बताया गया कि पिछले 24 घंटे में यूपी में कुल 2,56,755 सैम्पल का कोविड टेस्ट किया गया। वहीं 12,547 नए कोरोना मरीजों की पहचान शनिवार की हुई है। वहीं इस दरम्यान 28,404 लोग कोरोना से पूरी तरह रिकवर हुए है। इस बीच कोरोना से मरने वालों की संख्या 281 दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले यूपी के मेरठ में दर्ज हुए है। बताया गया कि मेरठ में 879 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। बताया गया​ कि 1,673 लोग इस अवधि में कोरोना से पूरी तरह रिकवर होकर अपने घर को जा चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा 19 लोगों की मौत मेरठ में दर्ज की गई है।

इसके अतिरिक्त गोरखपुर में 801, राजधानी लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, शाहजहांपुर में 495, गौतमबुद्धनगर में 480, वाराणसी में 476 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए है। वहीं सहारनपुर में 347, झांसी में 315, मुजफ्फरनगर में 279 नए कोरोना मरीजों की पहचान बीते 24 घंटों में हुई है।

वहीं सूबे में बीते दिनों के कोरोना रिकार्ड पर नजर डाली जाए तो सूबे में एक दिन पूर्व शुक्रवार को 2,63,118 सैम्पलों का कोविड टेस्ट किया गया। इसमें 15,747 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बताया गया कि इसी दौरान 26,179 लोग कोरोना से पूरी तरह रिकवर हो गए हैं। बताया गया कि 312 लोगों ने इस अवधि में कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

वहीं इससे पूर्व गुरुवार 13 मई को यूपी में 2,53,957 सैम्पलों के कोविड टेस्ट में से 17,775 नए कोरोना संक्रमित मिले। बताया गया कि 19,425 लोग इस समयावधि में कोरोना से रिकवर हुए है। जबकि 281 लोगों की मौत हुई। इसी तरह बुधवार 12 मई को 2,45,986 सैम्पलों की जांच में 18,125 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए।

इस दरम्यान 26,172 लोग रिकवर हुए जबकि 329 कोरोना मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी।
 


संबंधित खबरें