यूपीः संक्रमण के आकड़ों मे आई गिरावट, प्रदेश में 35,614 तो लखनऊ में मिले 5187 नए कोरोना संक्रमित

टीम भारत दीप |

रविवार को 5187 मरीज संक्रमित पाए गए। वहीं शनिवार को 5461 मरीज संक्रमित पाए गए थे।
रविवार को 5187 मरीज संक्रमित पाए गए। वहीं शनिवार को 5461 मरीज संक्रमित पाए गए थे।

बे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में शनिवार के मुकाबले आज गिरावट देखी गई। शनिवार को जहां 38055 नए संक्रमित मरीज मिले थे वहीं रविवार को 35,614 कोरोना मरीज मिले। जानकारी के मुताबिक रविवार को 208 संक्रमित काल के गाल में समा गए। वहीं संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में कानपुर नगर की हालत खराब है।

लखनऊ। सूबे में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच रविवार को थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई। आज संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई। दरअसल सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में शनिवार के मुकाबले आज गिरावट देखी गई। शनिवार को जहां 38055 नए संक्रमित मरीज मिले थे वहीं रविवार को 35,614 कोरोना मरीज मिले।

जानकारी के मुताबिक रविवार को 208 संक्रमित काल के गाल में समा गए। वहीं संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में कानपुर नगर की हालत खराब है। बताया गया कि यहां 19 मरीजों की मौत हो गई। लखनऊ में रविवार को 14 मरीजों की मौत हुई। उधर पूरे प्रदेश में एक दिन में 25,633 मरीज ठीक हुए। बीते 24 घण्टों में कुल 2,29,578 सैम्पल की जांच की गई।

बताया गया कि लखनऊ में मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को 5187 मरीज संक्रमित पाए गए। वहीं शनिवार को 5461 मरीज संक्रमित पाए गए थे। उधर वाराणसी में भी 15 मरीजों की मौत पिछले 24 घण्टों में हुई। सूबे में अब तक  3,97,70,573 सैम्पल की जांच हुई।

यहां 2,97,616 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,42,311 व्यक्ति होम आइसोलेशन में, 6,447 मरीज निजी चिकित्सालयों में और शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। उधर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार इंतजाम किए जा रहे हैं।

बताया गया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी अस्पताल मरीज को वापस नहीं करेगा। यदि सरकारी अस्पताल में बेड नहीं हैं तो प्राइवेट अस्पताल में मरीज को भेजा जाएगा और इसका पूरा खर्च यूपी सरकार उठाएगी। बताया गया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर यूपी में इस समय सैनिटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा है।

साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए भी तमाम जरूरी प्रयास युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना के आए दिन आ रहे आंकड़ों को देख जनता भयाक्रान्त है। शासन-प्रशासन के तमाम दांवों के बीच जमीनी हालात बद् से बद्तर दिखाई देते हैं। अफसरों की लापरवाही के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं बे-पटरी होती नजर आ रही है। ऐसे में उम्मीद के सहारे ही सबकुछ चलता दिख रहा है।

 


संबंधित खबरें