अमेरिकी राहत पैकेज का भारतीय शेयर बाजार पर असर, पहली बार 50 हजार के पार

टीम भारत दीप |

इसी तरह अमेरिकी बाजारों में भी नैस्डैक इंडेक्स 1.97 फीसदी और . 500 इंडेक्स 1.39 फीसदी ऊपर बंद हुए थे।
इसी तरह अमेरिकी बाजारों में भी नैस्डैक इंडेक्स 1.97 फीसदी और . 500 इंडेक्स 1.39 फीसदी ऊपर बंद हुए थे।

पहली बार है जब बीएसई ने इतिहास रचते हुए 50 हजार के अंक को पार किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 223.17 अंक 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,015.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 14,707.70 के स्तर पर खुला।


नईदिल्ली। अमेरिका में हुए बदलाव के बाद जिस तरह से वैश्विक बाजार में उछाल आया है। उससे भारतीय शेयर मार्केट भी अछूता नहीं रह गया। गुरुवार सुबह  शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर खुला।

यह पहली बार है जब बीएसई ने इतिहास रचते हुए 50 हजार के अंक को पार किया है।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 223.17 अंक 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,015.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 14,707.70 के स्तर पर खुला। 

अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा का असर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आर्थिक मंदी की रफ्तार कम करने के लिए जो घोषणा की गई है। उससे बाजार में काफी उत्साह दिख रहा है। अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शानदार बढ़त देखी गई।

गुरुवार को कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.92 फीसदी और हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 0.18 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। चीन का शंघाई इंडेक्स भी एक फीसदी और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.90 फीसदी ऊपर हैं।

इसी तरह अमेरिकी बाजारों में भी नैस्डैक इंडेक्स 1.97 फीसदी और . 500 इंडेक्स 1.39 फीसदी ऊपर बंद हुए थे। यूरोपियन बाजार में भी बढ़त दर्ज की गई थी।बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 252.16 अंक या 0.51 फीसदी के लाभ में रहा।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.45 अंक या 0.60 फीसदी चढ़ गया। आज 1034 शेयरों में तेजी आई और 267 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार.चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 49792.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 123.55 अंक0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 14644.70 के स्तर पर बंद हुआ था। यह सेंसेक्स.निफ्टी का उच्चतम स्तर है।


संबंधित खबरें