अवसाद से निजाद पाने को महिलाओं ने थामा ज़ाम, करोनाकाल में जमकर पी जा रही शराब
कहा जा रहा है कि इस काल में शराब की ब्रिकी जमकर हो रही है। नवाबों की नगरी कही जाने वाली उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ महिलाएं भी खूब शराब पी रही हैं। वहीं शहर में शराब की कई दुकानों में महिलाएं शराब खरीदते हुए आसानी से देखी जा सकती है।
लखनऊ। करोनाकाल ने जीवन के तमाम पहलुओं को प्रभावित किया है। इस काल में तमाम लोग अवसाद की जद में भी पहुंच गए हैं। ऐसे में एक खबर ने और हैरान किया है। कहा जा रहा है कि इस काल में शराब की ब्रिकी जमकर हो रही है। नवाबों की नगरी कही जाने वाली उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ महिलाएं भी खूब शराब पी रही हैं।
वहीं शहर में शराब की कई दुकानों में महिलाएं शराब खरीदते हुए आसानी से देखी जा सकती है। यहां के शॉपिंग मॉल व कॉलेजों के आसपास की दुकानों में महिलाएं बेझिझक शराब खरीदतें हुए देखी जा रही हैं। कहा जा रहा है कोरोना काल में तनाव के कारण भी महिलाएं इसकी लत की जद में आ गई।
जानकारी में आया है कि बीते बरस 2020 में बियर की डेढ़ करोड़ की कैन बिकी है। शराब दुकानदार एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल के मुताबिक वोदका और वाइन की भी सभी जगहों पर डिमांड बढ़ी है। ग्राहकों में महिलाएं की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं आबकारी अधिकारी प्रवीण कुमार के मुताबिक कोरोना के शुरुआती दौर के बाद से शराब की बिक्री काफी रफ्तार पकड़ी है।
लखनऊ के रेस्टोरेंट के बार टेंडरों के मुताबिक लखनऊ में बड़ी संख्या में महिलाएं शराब की शौकीन हैं। हमारे यहां आने वाली अधिकांश महिलाएं वोदका, वाइन या बियर पसंद करती है। उनके मुताबिक वोदका की डिमांड सबसे अधिक रहती है और लगातार इसमें इजाफा हो रहा है। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि सर्दियों में महिलाएं शराब अधिक पसंद करती हैं।
बताया गया कि पहले आमतौर पर महिलाएं शराब की दुकानों पर जाने से हिकचती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। एक दुकानदार के मुताबिक उसके यहां करीब हर दस ग्राहकों में से करीब चार महिला ग्राहक होती है। यहां भी बताया गया कि जब से सरकार ने शॉपिंग माल में शराब बेचने की अनुमति दी है तब से महिलाएं अब यहां आकर शराब खरीदने में बिल्कुल संकोच नहीं करती ।