यूपी: चलती गाड़ी में मामी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, असफल होने पर गाड़ी से फेंका
अपडेट हुआ है:

उसका भांजा उसके पास आया और बोला कि उसने बांगरमऊ में एक जमीन खरीदी है, जिसका बैनामा बांगरमऊ तहसील में होना है।
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां एक भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चलती गाड़ी में अपनी ही मामी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और मंसूबों में सफलता न मिलने पर पीड़िता को चलती गाड़ी से नीचे फेंककर भाग निकला।
बताया गया है कि पीड़िता लखनऊ की निवासी है। उसका भांजा उसके पास आया और बोला कि उसने बांगरमऊ में एक जमीन खरीदी है, जिसका बैनामा बांगरमऊ तहसील में होना है। वो पढ़ा लिखा नहीं है इसलिए आप साथ चलें और बैनामा होने के समय तहसील में साथ रहें।
यह कहकर उसने मामी को अपने साथ लोडर में बिठा लिया और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर मामी के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा और दांतों से उसके चेहरे को काटा।
उन्नाव के एसपी ने बताया कि पीड़िता लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर के आफिस में कार्यरत है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच की जा रही है।