चौथे चरण के चुनाव का प्रचार थमा, कल होगा मतदान, सुरक्षा व्यवस्था रहेगी सख्त,ड्रोन से होगी निगरानी

टीम भारत दीप |

इस चरण में लखनऊ से कई दिग्गज मैदान में हैं।
इस चरण में लखनऊ से कई दिग्गज मैदान में हैं।

इस चरण के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। 700 कंपनी से अधिक केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती इस चरण में लगाई गई है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जो भी संवेदनशील बूथ होंगे, वहां ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इस चरण में लखनऊ से कई दिग्गज मैदान में हैं।

लखनऊ। ​यूपी विधानसभा चुनाव में तीन चरण के मतदान के बाद चौथे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का शोर गुल थम गया। बुधवार को 9 जिलों की कुल 59 सीटों पर मतदान होगा। यह जिले हैं पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर। इस चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे।

इस चरण के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। 700 कंपनी से अधिक केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती इस चरण में लगाई गई है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जो भी संवेदनशील बूथ होंगे, वहां ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इस चरण में लखनऊ से कई दिग्गज मैदान में हैं।

इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

चौथे चरण में मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, रविदास मल्होत्रा, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर आए राजेश्वर सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा हरदोई में नरेश अग्रवाल के बेटे और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इसी चरण में लखीमपुर खीरी में भी चुनाव है जहां चार महीने पहले किसानों पर गाड़ी चलाने की घटना हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें