कोरोना संक्रमण के चलते यूपी पुलिस के सीओ की मौत, हरदोई में थे तैनात

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

सीओ हरियावां (सदर) नागेश मिश्रा
सीओ हरियावां (सदर) नागेश मिश्रा

लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तीन दिन पहले सीओ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई से दुख:द समाचार आया है। यहां तैनात सीओ हरियावां (सदर) नागेश मिश्रा की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। नागेश मिश्रा कोरोना की पुष्टि होने के बाद लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तीन दिन पहले सीओ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

हरदोई में हरियावां सर्किल के सीओ नागेश मिश्रा करीब दस दिन पहले बीमार हो गए थे। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था । इसी बीच जिला अस्पताल में उनका ट्रूनेट कोरोना टेस्ट कराया गया जोकि निगेटिव आया। इसके बाद भी हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

यहां कोरोना जांच में उनका टेस्ट पॉजिटिव आया। हालत में सुधार न होता देख शनिवार को उनको किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट किया गया। जहां वह वेंटिलेटर पर थे। रविवार की सुबह उनका निधन हो गया। नागेश मिश्रा सीओ के पहले हरदोई में शहर कोतवाल के अलावा सांडी, पिहानी में कोतवाल भी रहे।

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना तेज़ी के साथ पांव पसार रहा है। अकेले यूपी की बात की जाए तो यहां कोरोना पॉजिटिव केस की संख 35092 हो गई है। वहीं हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफा भी हो रहा है। गौरतलब है कि यूपी में दो दिन का लॉकडाउन भी चल रहा है। जिसमें इमरजेंसी सुविधाओं की छूट दी गई है। लॉकाडन 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक चलेगा। 


संबंधित खबरें