कोरोना का फिर बढ़ने लगा कहर, देश में 103558,यूपी में 3999 तो लखनऊ में मिले 1133 नए मरीज

टीम भारत दीप |

डूर-टू डूर वैक्सीनेशन अभियान को 06.00 या 07.00 बजे से शुरू कर रात के 10 बजे तक करने की तैयारी है।
डूर-टू डूर वैक्सीनेशन अभियान को 06.00 या 07.00 बजे से शुरू कर रात के 10 बजे तक करने की तैयारी है।

देश में पिछले 24 घंटे में 103558 कोरोना मरीज पाए गए हैं। वहीं इस कारण मौत का आंकड़ा 478 तक पहुंच गया है। इस दौरान 52847 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं यूपी में बीते 24 घंटों में 3999 नए कोरोना मरीज मिले है। इस दौरान 13 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों के दौरान 1133 नए मामले सामने आए है।

लखनऊ। बीते बरस कोरोना वायरस से मची तबाही अभी ज़ेहन से ओझल भी नहीं हो पाई थी कि ​एक बार फिर से इसका कहर लगातार बढ़ना शुरू हो गया हैं। सरकार द्वारा तमाम तरह की पाबंदियों के बीच कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिन्ता बढ़ा रहे है। बीते 24 घंटों की बात करें तो जो जानकारी मिल रही है।

उसके अनुसार देश में कोरोना के 103558 नए मामले सामने आए है। वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में आंकड़ा करीब चार हजार के पास पहुंच चुका है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1133 नए मरीज मिले है। सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक एलडीए के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है।

वहीं लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के एक इंजीनियर का कोरोना से निधन भी हो गया है। बताया गया कि शहर में आज कोरोना के 1133 नए मरीज मिले हैं। वहीं 268 ठीक होने पर घर भेजे जा चुके हैं। उधर 24 घण्टे में 5 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं सूबे में वैक्सीनेशन को लेकर काफी जोर दिया जा रहा है।

बताया गया है कि कोविड के टीके लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जो व्यवस्था है उसके साफ्टवेयर में बदलाव कर उसे डोर टू डोर टीकाकरण के अनुरूप बनाया जाएगा। इधर कोरोना टीकाकरण के लिए सुबह और दोपहर को अप्वाइंटमेंट दिए जाने की वर्तमान व्यवस्था में बदलाव कर हर घंटे या दो घंटे के अंतराल की सुविधा दिए जाने बात कही जा रही है।

बताया गया कि इससे वैक्सीनेशन के दौरान जरूरत के अनुसार अप्वाइंटमेंट का समय फीड कर टीकाकरण के कार्य को तेज रखा जा सकेगा। बताया गया​ कि केन्द्र  सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह 09.00 बजे से रात के 09.00 तक टीकाकरण किए जाने की व्यवस्था की गई है।

बताया गया​ कि डूर-टू डूर वैक्सीनेशन अभियान को 06.00 या 07.00 बजे से शुरू कर रात के 10 बजे तक करने की तैयारी है। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बताई जा रही है। इसी के चलते सीजे लखनऊ हाईकोर्ट ने कोर्ट को सोमवार से बंद करने का फैसला लिया है।

बताते चलें कि देश में पिछले 24 घंटे में 103558 कोरोना मरीज पाए गए हैं। वहीं इस कारण मौत का आंकड़ा 478 तक पहुंच गया है। इस दौरान 52847 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं यूपी में बीते 24 घंटों में 3999 नए कोरोना मरीज मिले है। इस दौरान 13 मरीजों की मौत हो गई है।

वहीं राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों के दौरान 1133 नए मामले सामने आए है। बहरहाल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को भी अब सतर्क रहना होगा। अगर मामले यूं ही बढ़ते रहे तो तस्वीर और भी भयावह हो सकती है।
 


संबंधित खबरें