कोरोना संक्रमण:यूपी में टूटा अब तक का रिकार्ड,बीते 24 घंटों में 8490 नए केस, 39 की मौत

टीम भारत दीप |

राजधानी लखनऊ में 2369 नए केस मिले हैं जिनमें 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
राजधानी लखनऊ में 2369 नए केस मिले हैं जिनमें 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

महामारी पर नकेल कसने को लेकर किए जा रहे तमाम प्रयासों के बीच गुरूवार को यहां कोरोना संक्रमण ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8490 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 39 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

 लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले यहां की तस्वीर को और भी भयावह बना रहे हैं। लगातार महामारी पर नकेल कसने को लेकर किए जा रहे तमाम प्रयासों के बीच गुरूवार को यहां कोरोना संक्रमण ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है।

यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8490 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 39 लोगों ने दम तोड़ दिया है। बताया गया कि महामारी शुरू होने के बाद से सूबे में एक दिन में मिले संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले प्रदेश में 11 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 7,103 कोरोना संक्रमण के मामले मिले थे।

वहीं यूपी में अब वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 654404 पर पहुंच गई है। उधर संक्रमण को रोकने के किए जा रहे तमाम उपायों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने 13 अफसरों को सबसे ज्यादा संक्रमित जिले में नोडल अफसर बनाकर भेजा है। बताया गया कि इन्हें जिलों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं इसकी निगरानी भी की जाएगी। उधर राजधानी लखनऊ में भी 2369 नए केस मिले हैं जिनमें 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं अब तक संक्रमण के चले लख़नऊ में 1265 मरीजों ने दम तोड़ा हैं। वहीं केजीएमयू के न्यूरोसर्जरी विभाग में 26 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। उधर केजीएमयू के वीसी समेत 40 केजीएमयू के डॉक्टरों के पॉजिटिव आने के बाद 153 का टेस्ट हुआ जिसमें 3 फैक्लटी, 5 रेसिडेंट्स डॉक्टर, 18 स्टाफ शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त अपर प्रमुख सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला व उनके पति आईएएस प्रदीप शुक्ला भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। उधर पोस्टमार्टम हाउस के अंदर 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दरम्यान कोरोना से  संक्रमित 39 और मरीजों ने तम तोड़ा है।

बताया गया कि इन नई मौतों को मिलाकर राज्य में इस घातक वायरस के चलते अपनी जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9003 पहुंच गया है। वहीं यूपी में अभी तक 654404 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बताया गया कि इनमें से 606063 मरीज संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। बताया गया कि प्रदेश में फिलवक्त 39338 मरीज उपचाराधीन हैं और इनमें से 50 फीसदी मामले सिर्फ 4 जिलों लखनऊ, प्रयागराज 1040, वाराणसी 794 और कानपुर नगर 368 से हैं।

वहीं सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़ी पहल की है। बताया गया कि सीएम के निर्देश पर वरिष्ठ अफसरों को 13 जिलों में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। बताया गया कि ये सभी नोडल अधिकारी 15 दिनों तक संबंधित जिले में रुक कर डीएम के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। वहीं इनकी निगरानी सीएम कार्यालय द्वारा की जाएगी।

वहींमुख्यमंत्री ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ 100 से अधिक संक्रमित वाले जिलों या 500 एक्टिव केस वाले जिलों की विशेष रूप से समीक्षा की थी। बताया गया कि इन जिलों में एक-एक वरिष्ठ अधिकारी भेजने का निर्देश दिया गया था। वहीं सीएम योगी लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर काफी गंभीर है।

बताया गया कि अस्पतालों में बेडों की संख्या और उपचार की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। सीएम के निर्देश पर सूबे में कई जिलों में डीएम स्तर से नाईट कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए हैं। सीएम योगी के निर्देश के बाद गुरुवार को इन 13 नोडल अधिकारियों की तैनाती के आदेश भी दे दिए गए हैं।

वहीं सीएम योगी द्वारा नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिलों में मरीजों के उपचार और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम अपने स्तर से ले और उसे लागू करवाएं। बताया गया कि अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल ने बताया कि विपिन कुमार जैन, विशेष सचिव, नगर विकास को लखनऊ का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार अंजनी कुमार सिंह निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद को कानपुर नगर, आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा को प्रयागराज, अमनदीप हुली अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद, रवींद्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को गौतमबुद्धनगर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह संदीप कुमार मुख्य कार्यपालक अधिकारी भदोही को वाराणसी, प्रवीण मिश्रा मुख्य कार्यपालक अधिकारी को मेरठ, पवन अग्रवाल मुख्य कार्यपालक अधिकारी को गोरखपुर, अनिल कुमार सिंह विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग को झांसी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी क्रम में अरविंद कुमार चौहान सचिव को आगरा, मनोज कुमार-द्वितीय निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग को सहारनपुर, मनोज कुमार विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग को बरेली, डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास विभाग को मुरादाबाद का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


संबंधित खबरें