लखनऊ:दिनदहाड़े छात्र को गोली से उड़ाया,परिवार में छाया मातम

bharatdeep news |

आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है ।
आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है ।

दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंच गए। आरोपियों की तलाश जारी है। एसीपी के मुताबिक 2 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

लखनऊ । बीते काफी दिनों से शांत चल रहे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र आज एक बार फिर हत्या की सनसनीखेज़ वारदात के बाद सुर्खियों में आ गया। यहां ठाकुरगंज थाना कसजेटर अंतर्गत कनक सिटी में मंगलवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर शुरू हुए झगड़े के बाद 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंच गए। आरोपियों की तलाश जारी है। एसीपी के मुताबिक 2 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक यहां परचून की दुकान चलाने वाले रामचंद्र विश्वकर्मा अपनी पत्नी निर्मला और दो बेटे नितिन विश्वकर्मा और विपिन विश्वकर्मा के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कन्हैया माधवपुर लाला बाग में रहते हैं । उनका छोटा बेटा 23 वर्षीय विपिन विश्वकर्मा इंटर की पढ़ाई कर रहा था।

विपिन विश्वकर्मा को लालाबाग और कनक सिटी के पास 2 मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए लोगों ने ताबड़तोड़ सर पर दो गोलियां मार दी। गंभीर रूप से घायल विपिन विश्वकर्मा को आनन—फानन में ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कहा जा रहा है कि विपिन विश्वकर्मा और सुशील यादव के बीच जमीन को लेकर कोई विवाद चल रहा था। यह भी सुनने में आया है कि घटना से पहले विपिन और सुशील के बीच गाली गलौज के साथ मारपीट भी हुई थी। जिसके बाद ही विपिन को 2 गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

वहीं एसीपी चौक इंद्र प्रकाश सिंह के मुताबिक इस मामले में सुशील यादव और ऋषभ को नामजद किया गया है। उनके मुताबिक घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है ।

वहीं दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद जहां परिवार में मातम का माहौल है तो वहीं क्षेत्र में तनाव भी बताया जा रहा है जिसको देखते हुए आसपास पुलिस फोर्स को यहां तैनात किया गया है।


संबंधित खबरें