आज से प्रदेश के 23 जिलों 18 प्लस वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

टीम भारत दीप |

पहले चरण में उन सात जनपदों को लिए थे, जहां एक्टिव केस सबसे ज्यादा थे। 
पहले चरण में उन सात जनपदों को लिए थे, जहां एक्टिव केस सबसे ज्यादा थे। 

24 घंटों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के 48,340 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस आयु वर्ग में अब तक 4,14,329 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। उन्होंने लोगों से कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली वो समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज से 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग वाले लोगों का टीकाकरण 23 जिलों  शुरू होगा। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है।

अब तक 1,16,80,212 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई और पहली डोज वाले लोगों में से 32,66,076 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,49,46,288 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

24 घंटों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के 48,340 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस आयु वर्ग में अब तक 4,14,329 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। उन्होंने लोगों से कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली वो समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं।

मुख्यमंत्री कीसख्ती के बाद प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग हो रही है। एक दिन में कुल 2,67,420 सैम्पल की जांच की गई है। जिलों से 1,11,208 सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 88.92 हो गया है। प्रदेश में अब तक कुल 4,46,95,189 सैम्पल की जांच की गई है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 10,682 नए मामले आए हैं और 24,837 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। अब तक 14,39,096 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1,63,003 एक्टिव मामलों में से 1,34,615 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त अन्य मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।

आज से 23 जिलों में होगा टीकाकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोमवार से प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना के टीके लगेंगे। रविवार को नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी सेक्टर 16 ए स्थित एनटीपीसी परिसर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार 45 से अधिक आयु वालों को मुफ्त में टीका दे रही है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार 18 से 44 वर्ष से हर युवा को नि:शुल्क टीका दे रही है।

प्रदेश में 1.5 करोड़ लोगों को लग चुकी वैक्सीन 

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे चुके हैं। टीकाकरण काफी तेजी से हो रहा है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए व्यापक कार्ययोजना बना ली है। 45 से अधिक आयु वालों के लिए अब तक 2500 सेंटर चल रहा था। 18 से अधिक आयु वालों के लिए 15 मई से टीका लगाया जा रहा है। पहले चरण में उन सात जनपदों को लिए थे, जहां एक्टिव केस सबसे ज्यादा थे। 

दूसरे चरण में प्रदेश के सभी नगर निगमों को इसके साथ जोड़ा था। अब सोमवार से नगर निगम के साथ मंडलीय मुख्यालयों में भी टीकाकरण शुरू करने जा रहे हैं। सोमवार से 23 जनपदों में टीकाकरण की कार्रवाई आगे बढ़ेगी। गांवों में कोरोना संक्रमित बढ़े हैं। इसकी व्यापक रणनीति दो मई से शुरू कर दी है।

सभी का करें इलाज

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि गौतमबुद्ध नगर दिल्ली से सटा हुआ है। यहां आने वाले किसी भी मरीज को इलाज से मना न करें। सभी का इलाज करें।

मुख्यमंत्री ने तीसरी लहर से बच्चों व महिलाओं को संक्रमित होने से रोकने व इलाज की सुविधा देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में एक से दो डेडीकेटेड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी दिए जाने का एलान किया।

प्रदेश में 97 हजार निगरानी समिति कर रहीं स्क्रीनिंग

हर ग्राम पंचायत में निगरानी समिति है। 97 हजार गांवों को केंद्र में रखते हुए निगरानी समिति स्क्रीनिंग का काम कर रही हैं। कोरोना के संक्रमितों व जिनको लक्षण हैं, उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। उनकी सूची इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर को भी भेजी जा रही है।

कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन या फिर क्वारंटीन सेंटर में रेफर किया जाता है। प्रदेश में 1500 एंबुलेंस इसके लिए तैनात की है। 350 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी है, जिनका उपयोग किया जा रहा है।


संबंधित खबरें