पेंशनर के लिए आई अच्छी खबर, यूपी सरकार के इस फैसले से मिलेगी बड़ी राहत

टीम भारतदीप |
अपडेट हुआ है:

पेंशन ले रहे बुजुर्गो को अब लाइन लगाकर जीवित प्रमाणपत्र जमा नहीं करना होगा।
पेंशन ले रहे बुजुर्गो को अब लाइन लगाकर जीवित प्रमाणपत्र जमा नहीं करना होगा।

यूपी सरकार ने पेंशन से गुजारा कर रहे बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है, पेंशन धारक अब अपने जीवित रहने का प्रमाणपत्र ऑनलाइन दे सकेंगे।

लखनऊ। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि पेंशन के लिए बुजुर्गों को बैंक, कोषागार या अन्य जगहों का चक्कर लगाना होता है, वह भी सिर्फ यह बताने के लिए वह अभी जीवित हैं। वरिष्ठ नागरिकों को अपना जीवित प्रमाणपत्र देना होता है। इस प्रक्रिया में उन्हें काफी मशक्कत करनी होती है। 

इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आनलाइन करने का फैसला किया है, साथ ही विभाग को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इसपर काम शुरू करके इसका प्रचार—प्रसार किया जाए।
 
यूपी सरकार ने पेंशन से गुजारा कर रहे बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है, पेंशन धारक अब अपने जीवित रहने का प्रमाणपत्र ऑनलाइन दे सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग को निर्देश दिया है कि पेंशनधारकों को जीवित प्रमाणपत्र देने की व्यवस्था को सरल बनाया जाए। 

उन्होंने कहा कि वित्त विभाग यह सुनिश्चित करे कि पेंशनरों को बार-बार कोषागार जाकर बेवजह परेशान न होना पड़े। नई व्यवस्था के माध्यम से पेंशनधारक अपने घर या फिर कामन सर्विस सेन्टर से जीवित प्रमाणपत्र पेश कर आसानी से पेंशन प्राप्त करते रहेंगे।

सीएम योगी ने कहा है कि इस संबंध में ऑनलाइन प्रक्रिया विकसित करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशनधारक वरिष्ठ नागरिक होते हैं, जीवित प्रमाणपत्र पेश करने के लिए उन्हें बैंक, कोषागार अथवा कार्यालय जाना पड़ता है। 

यह कार्यवाही सम्पन्न करने में प्रायः पेंशनधारकों को असुविधा होती है, इसलिए इसे खत्म किया जाए और बुजुर्गों को राहत दी जाए। सरकार द्वारा की गई इस पहल से वास्तविक तौर पर बुजुर्गों को फायदा मिलेगा, उन्हें अब बैंक, कोषागार या कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा और न ही उन्हें लाइन लगाकर जीवित प्रमाणपत्र जमा करना होगा।


संबंधित खबरें