त्रिपल मर्डर: कानपुर में पति पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से गला रेत हत्या, गांव में मचा हड़कंप

टीम भारत दीप |

फोरेंसिक टीम को मौके पर है, टीम घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी।
फोरेंसिक टीम को मौके पर है, टीम घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी।

फजलगंज उचवा निवासी प्रेमकिशोर परचून कारोबारी है। घर में ही उनकी दुकान है। वह अपनी पत्नी गीता और बेटे नैतिक के साथ रहते थे। जबकि उनके दो बच्चे बड़े भाई गुमटी निवासी राजकिशोर के साथ रहते थे। राजकिशोर एडीजे 6 के चालक हैं। शनिवार सुबह छह बजे उनके पास पड़ोसी युवक का फोन आया कि दुकान के बाहर दूध पड़ा है लेकिन प्रेमकिशोर फोन नहीं उठा रहे हैं।

कानपुर। यूपी का कानपुर शहर इन दिनों अपराध के कारण काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। पिछले 48 घंटे में लगातार किसी न किसी वारदात से दहल उठ रहा है। ताजा मामला फजलगंज से शनिवार को सामने आया। यहां पति-पत्नी और उनके 12 साल के बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई।

हत्यारों ने तीनों को मौत की नींद सुलान से पहले हाथ -पैर रस्सी से बांध दिए थे। तीनों शवों को कंबल से ढक दिया था। इसके बाद घर के बाहर मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर मृतक की बाइक लेकर बदमाश फरार हो गए। त्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने कौके से साक्ष्य जुटाए। 

फजलगंज उचवा निवासी प्रेमकिशोर परचून कारोबारी है। घर में ही उनकी दुकान है। वह अपनी पत्नी गीता और बेटे नैतिक के साथ रहते थे। जबकि उनके दो बच्चे बड़े भाई गुमटी निवासी राजकिशोर के साथ रहते थे। राजकिशोर एडीजे 6 के चालक हैं। शनिवार सुबह छह बजे उनके पास पड़ोसी युवक का फोन आया कि दुकान के बाहर दूध पड़ा है लेकिन प्रेमकिशोर फोन नहीं उठा रहे हैं।

इस पर राजकिशोर मौके पर पहुंचे। घर के अंदर जाकर देखा तो प्रेमकिशोर उनकी पत्नी गीता और बेटे का शव पड़ा था। शवों को कंबल ओढ़ाया गया था। तीनों के शव एक रस्सी में बंधे पाए गए थे।

कंबल हटाते ही कांप गया कलेजा

राजकिशारे जब घर का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो तीनों कंबल से ढंके दिखे जैसे ही कंबल हटाया गया तो वहां मौजूद लोगों का कलेजा कांप गया। तीनों के गले कटे होने की वजह से चारों तरफ खून ही खून दिखाई दे रहे थे। राजकिशोर ने पुलिस को फोन की सूचना दी कि भाई उसकी पत्नी और बेटे का खून से लथपथ शव घर में पड़ा है। आनन फानन थानेदार सहित सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस की टीम

थानेदार ने बताया मृतक पति पत्नी और बेटे हैं। फोरेंसिक टीम को मौके पर है। टीम घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वारदात के बारे में सुराग लगाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं तीन लोगों की हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें