शुरूआती रूझानों में एक बार फिर नीतीश कुमार बन रहे बिहार के सीएम

टीम भारत दीप |

वहीं बिहार में उलट फेर का सपना देखने वलों की उम्मीदे धूमिल होने लगी ।
वहीं बिहार में उलट फेर का सपना देखने वलों की उम्मीदे धूमिल होने लगी ।

मंगलवार सुबह जब रुझान आने शुरू हुए तो लगा बिहार में इस बार बदलाव की बयार बहने लगी हैं, लेकिन जैसे-जैसे शुरूआती रूझान आगे बढ़ने लगे वैसे— वैसे बदलाव फिर आगे पीछे होती रही। 11 बजे तक तो नीतीश कुमार फिर सत्ता में बढ़त बनाते हुए दिखाई देने लगे।

पटना। मंगलवार सुबह जब रुझान आने शुरू हुए तो लगा बिहार में इस बार बदलाव की बयार बहने लगी हैं, लेकिन जैसे-जैसे शुरूआती रूझान आगे बढ़ने लगे वैसे-वैसे बदलाव फिर आगे पीछे होती रही।

11 बजे तक तो नीतीश कुमार फिर सत्ता में बढ़त बनाते हुए दिखाई देने लगे। वहीं बिहार में उलट फेर का सपना देखने वलों की उम्मीदे धूमिल होने लगी हालांकि अभी यह शुरूआती रूझान ही है।

अभी किसी भी सीट का परिणाम नहीं आया है, लेकिन अब बहुत कुछ साफ होता जा रहा है। उम्मीद है कि बिहार में एक फिर एनडीए सरकार बनाने में कामयाब रहेगी। 

सुबह 11 बजे तक एनडीए बहुमत के आंकड़े से आगे निकलते हुए 130 सीटों पर बढत बना ली है। जबकि महागठबंधन 100 और अन्य 15 के आसपास सिमटे दिखाई दिए।  


संबंधित खबरें