CAG ने निकाली बंपर सरकारी भर्ती, स्नातक अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

टीम भारत दीप |

आवेदन की अंतिम तारीख 19 फरवरी, 2021 है।
आवेदन की अंतिम तारीख 19 फरवरी, 2021 है।

आवदेन के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक की समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा।

नई दिल्ली। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने 10811 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफि​केशन जारी किया है। कैग की ओर से जारी सूचना में ऑडिटर यानि लेखा परीक्षक के लिए 6409 पद और अकाउंटेंट यानि लेखाकार के 4,402 पद के लिए नौकरी निकली है। अभ्य​र्थी कैग की आधिकारिक वेबसाइट cag.gov.in पर लॉगइन कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।  

इस भर्ती परीक्षा में आवदेन के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक की समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। 

बता दें कि इसमें नौकरी करने वालों को भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक स्तर-5 में 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलता है। आवेदन की अंतिम तारीख 19 फरवरी, 2021 है। 

राज्यों के हिसाब से खाली सीटें
आंध्र प्रदेश में 144, अरुणाचल प्रदेश में 29, असम में 106, बिहार में 180, छत्तीसगढ़ में 139, दिल्ली में 513, गोवा में 29, गुजरात में 225, हरियाणा में 117, हिमाचल प्रदेश में 97, जम्मू और कश्मीर में 132, झारखंड में 125, कर्नाटक में 242, केरल में 208, मध्य प्रदेश में 251, महाराष्ट्र में 277, मणिपुर में 27, मेघालय में 26, मिजोरम में 20, नागालैंड में २3, ओडिशा में 179, पंजाब में 208, राजस्थान में 234, सिक्किम में 16, तमिलनाडु में 306, तेलंगाना में 220, त्रिपुरा में 34, उत्तराखंड में 70, उत्तर प्रदेश में 289 और पश्चिम बंगाल में 430 पदों पर जगह खाली हैं। 

लेखाकार के पद  
आंध्र प्रदेश में 120, अरुणाचल प्रदेश में 24, असम में 180, बिहार में 174, छत्तीसगढ़ में 102, गुजरात में 180, हरियाणा में 137, हिमाचल प्रदेश में 120, जम्मू और कश्मीर में 15, झारखंड -108, कर्नाटक - 246, केरल - 384, मध्य प्रदेश - 269, महाराष्ट्र - 336, मणिपुर - 60, मेघालय - 54, मिजोरम -36, नागालैंड - 30, ओडिशा - 240, पंजाब - 168, राजस्थान - 144, सिक्किम -18, तमिलनाडु -288, तेलंगाना -132, त्रिपुरा - 54, उत्तराखंड - 90, उत्तर प्रदेश -330 और पश्चिम बंगाल में 228 पदों पर जरूरत है। 

वाणिज्यिक लेखा परीक्षा कार्यालय - 486
रेलवे ऑडिट कार्यालय - 427
रक्षा लेखा परीक्षा कार्यालय - 255
पी एंड टी ऑडिट कार्यालय - 303
अन्य केंद्र - 42


संबंधित खबरें