लखनऊ: शकुंतला विश्वविद्यालय में 10 जुलाई से होंगी परीक्षाएं, 6 जुलाई तक भरे जाएंगे फॉर्म

टीम भारत दीप |

एग्जाम 10 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक होंगे।
एग्जाम 10 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक होंगे।

यूजी व पीजी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 10 जुलाई से शुरू होंगी। इसके लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताया गया कि एग्जामिनेशन फॉर्म छह जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं। फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में यूजी व पीजी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 10 जुलाई से शुरू होंगी। इसके लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताया गया कि एग्जामिनेशन फॉर्म छह जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं।

फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। वहीं एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. अमित कुमार राय के मुताबिक लास्ट सेमेस्टर एग्जाम 10 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक होंगे। बताया गया कि इसके लिए ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कापी यूनिवर्सिटी या उसके एफिलिएटेड कॉलेज के पास जमा करना होगा।

एग्जामिनेशन कंट्रोलर के मुताबिक ऐसे दिव्यांग स्टूडेंट जो दृष्टिबाधित हैं, उनके एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन के सेकंड फ्लोर पर एकेडमिक ब्लॉक ए-2 में काउंटर खोला गया है। बताया गया कि यहां पर वह अपना फॉर्म भर सकेंगे।यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क होगी।

डॉ. अमित के मुताबिक एग्जामिनेशन फॉर्म में कोविड वैक्सीन लगवाने के बारे में जानकारी देना जरूरी है। फॉर्म भरने के बाबत किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर हेल्प लाइन नंबर 8737036906 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन कोर्स की परीक्षाओं के लिए जारी हुआ शेड्यूल
बीए, बीएससी व बीकॉम लास्ट सेमेस्टर के विभिन्न विषयों, बीएड एसई व डीएड एसई फोर्थ सेमेस्टर के विभिन्न विषयों, बीएएसएलपी व बीबीए लास्ट सेमेस्टर, बीवीए आठवें सेमेस्टर, बीपीओ चौथे सेमेस्टर, बीटेक आठवें सेमेस्टर, बीकॉमएलएलबी ऑनर्स, पीडीसीडी चौथे सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा लास्ट सेमेस्टर, एमए-एमएससी लास्ट सेमेस्टर के विभिन्न विषयों, एमकॉम अंतिम सेमेस्टर, एमबीए,

 एमएसडब्लू अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई और अगस्त में होगी। बताया गया कि एग्जाम ऑफलाइन माध्यम से होंगे। उनके मुताबिक यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम अपलोड करने के साथ ही छात्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा आवेदन के लिंक के जरिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।


संबंधित खबरें