मिशन 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी का दावा, बोलीं मेरे पिता अभी किसी पार्टी में नहीं, जल्द बताएंगे रणनीति

टीम भारत दीप |

एक बार शिवपाल यादव ने भी स्वामी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी।
एक बार शिवपाल यादव ने भी स्वामी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी।

स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से अखिलेश के साथ फोटो सामने आया। इसमें स्वागत संदेश भी लिखा था। इसी के बाद से उनके सपा में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गईं थीं, लेकिन इससे उनकी बेटी ने इनकार किया है।

लखनऊ। यूपी की राजनीति के लिए मंगलवार का दिन बड़ा बदलाव लेकर आया, क्योंकि पहली बार योगी सरकार का किसी मंत्री ने इस्तीफा दिया, उनके साथ तीन और विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इन सभी के सपा ज्वाइन करने की अटकलें हैं, वहीं स्वामी प्रसाद की सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य ने दावा किया है कि उनके पिता ने अभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है। अभी दो दिन में सारी रणनीति साफ करेंगे। वहीं अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य  से मुलाकात की फोटो ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। 

स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से अखिलेश के साथ फोटो सामने आया। इसमें स्वागत संदेश भी लिखा था। इसी के बाद से उनके सपा में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गईं थीं, लेकिन इससे उनकी बेटी ने इनकार किया है।

मालूम हो कि संघमित्रा मौर्य बदायूं से भाजपा की सांसद हैं और अखिलेश यादव के ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की फोटो पहले भी सामने आ चुकी है। 2016 में उनके पिता ने बसपा का साथ छोड़ा था, तब शिवपाल यादव ने उनके साथ की एक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी थी। इसके बाद उनके शिवपाल के साथ जुड़ने पर चर्चाएं होने लगी थीं।

केशव प्रसाद ने किया था ट्वीट

वहीं स्वामी के इस्तीफा देने के बाद केशव प्रसाद ने कहा था, 'आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।'

भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट करके कर दिया था डिलीट भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक ट्वीट किया जिसमें केशव प्रसाद मौर्य को सूर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य को अंधकार बताया था। हालांकि कुछ ही देर बाद भाटिया ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर लिया।

अखिलेश ने यह लिाा था

सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें