यूपी में 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी नियुक्ति, टीजीटी और पीजीटी परीक्षा का शेडयूल जारी

टीम भारत दीप |

टीजीटी की परीक्षा 7 व 8 अगस्त को तो पीजीटी की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को होगी।
टीजीटी की परीक्षा 7 व 8 अगस्त को तो पीजीटी की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को होगी।

परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संजय सिंह व अन्य द्वारा दायर की गई याचिका के केस में 26 अगस्त 2020 को तदर्थ शिक्षकों को भी शामिल करने का आदेश दिया था। इसके बाद टीजीटी के 12603 व पीजीटी के 2595 पदों के सापेक्ष 15 मार्च 2021 को विज्ञापन निकाला गया था।

प्रयागराज। यूपी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने के प्रयास कर रही है। इस क्रम में शिक्षकों के खाली पद को भरने के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से मिली खबर के अनुसार टीजीटी और पीजीटी लिखित परीक्षा की तिथि की घोषित कर दी है। टीजीटी की परीक्षा 7 व 8 अगस्त को होगी। पीजीटी की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को होगी। बोर्ड ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड पर दी है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संजय सिंह व अन्य द्वारा दायर की गई याचिका के केस में 26 अगस्त 2020 को तदर्थ शिक्षकों को भी शामिल करने का आदेश दिया था।

इसके बाद टीजीटी के 12603 व पीजीटी के 2595 पदों के सापेक्ष 15 मार्च 2021 को विज्ञापन निकाला गया था। इन पदों को भरने के लिए सभी से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2021 थी।

 12 लाख से अधिक प्रतियोगी देंगे परीक्षा

टीजीटी के 12603 व पीजीटी के 2595 पदों पर भर्ती के लिए इस बार 12 लाख से भी अधिक प्रतियोगियों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद चयन बोर्ड के भी हाथ-पांच फूल गया हैं। फिलहाल चयन बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। 

फैक्ट फाइल


संबंधित खबरें