आगरा में 500 के करीब पहुंचे संक्रमित, 199 हुआ मृतकों का आंकड़ा

टीम भारत दीप |

बात अगर पूर प्रदेश की करें तो बीते 24 घंटे में 172 लोगों ने दम तोड़ा है।
बात अगर पूर प्रदेश की करें तो बीते 24 घंटे में 172 लोगों ने दम तोड़ा है।

मंगलवार को दो और मौतें दर्शायी गई हैं। अब तक कुल संक्रमित 14490 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 2994 हो गए हैं। मृतक संख्‍या 199 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 11297 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 694399 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं।

आगरा। प्रदेश के साथ ही आगरा में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ  रही है।  बुधवार को यह संख्या बढकर करीब 500 हो गई। संक्रमितों को न तो इलाज मिल रहा है।  मंगलवार को रिकॉर्ड 493 नए केस आए हैं।

ऐसे में एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं और अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन नहीं बचे हैं। लोग अपनों को बचाने के लिए इधर—उधर लेकर भटक रहे हैं। इलाज न मिल पाने के कारण मौतें हो रही हैं। मंगलवार को दो और मौतें दर्शायी गई हैं। अब तक कुल संक्रमित 14490 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 2994 हो गए हैं।

मृतक संख्‍या 199 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 11297 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 694399 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर घटकर 77.96 फीसद पर आ चुकी है। जो एक समय में 98 फीसद से अधिक थी।

रिपोर्ट के लिए भटक रहे लोग

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से जांच कराने वालों की संख्या बढ़  रही है। ऐसे में 4000 से अधिक लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसके साथ ही शहर और देहात के 32 केंद्रों पर कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। कोरोना की रिपोर्ट तीन से चार दिन में मिल रही है।

रिपोर्ट न मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। एक साल का बालक, जूनियर डाक्टर, दंपती संक्रमित पुष्पांजलि बाग दयालबाग निवासी एक साल के बालक, कंपनी बाग शहजादी मंडी निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, सूर्य नगर कालोनी निवासी दंपती, बसंत आवास निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, डी ब्लाक कमला नगर निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, राधे हाइट पश्चिमपुरी निवासी दंपती, जयपुरिया बरौली अहीर निवासी दंपती, विभव नगर निवासी बुजुर्ग, पश्चिमपुरी निवासी दंपती में कोरोना की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में 172 लोगों की मौत

बात अगर पूर प्रदेश की करें तो बीते 24 घंटे में 172 लोगों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 23,544 हो गई है जबकि बीते 24 घंटे में 29754 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 29754 नए संक्रमित मिले हैं।

सोमवार को 28287 नए संक्रमित मिले थे जबकि 167 ने दम तोड़ा था। उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमण वाले जिलों में राजधानी लखनऊ का शीर्ष स्थान बरकरार है। लखनऊ के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, झांसी, सुल्तानपुर व मुजफ्फरनगर में हर दिन नए संक्रमित तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं।


संबंधित खबरें