आज प्रेसिडेंशियल महाराजा एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचेंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, जानिए पूरा कार्यक्रम

टीम भारत दीप |

राष्ट्रपति भवन से गुरुवार को उनका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया।
राष्ट्रपति भवन से गुरुवार को उनका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया।

राष्ट्रपति की सुरक्षा पूरी तरह से एनएसजी कमांडो के हाथों में रहेगी। बाहर से आरपीएफ के कुल 100 जवान टूंडला आ चुके हैं। 200 जीआरपी के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। ये जवान टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और इटावा के मध्य निगरानी करेंगे।

कानपुर। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द शुक्रवार को अपने बचपन के दोस्त से मिलने कानपुर आ रहे है। महामहिम आज सेंट्रल स्टेशन पर शाम 7:45 बजे पहुंचेंगे। वहां से 10 मिनट बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे।

25 से 28 जून तक के दौरे में राष्ट्रपति यहां विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों से मिलेंगे और उनका हालचाल लेंगे। शहर के विकास पर भी चर्चा करेंगे। 27 को वे अपने गांव परौंख जाएंगे। वहां से पुखरायां में आयोजित कार्यक्रम भी हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर कानपुर नगर और कानपुर देहात जिले में तैयारियां पूरी हो गई हैं। राष्ट्रपति भवन से गुरुवार को उनका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया। वे किन लोगों से मिलेंगे इसकी सूची भी प्रशासन को भेज दी गई है।  

 राष्ट्रपति की सुरक्षा में 900 जवान रहेंगे तैनात

राष्ट्रपति की सुरक्षा पूरी तरह से एनएसजी कमांडो के हाथों में रहेगी। बाहर से आरपीएफ के कुल 100 जवान टूंडला आ चुके हैं। 200 जीआरपी के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। ये जवान टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और इटावा के मध्य निगरानी करेंगे।

राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन के गुजरने के दौरान वाहन और जानवर रेल ट्रैक पर न पहुंच सकें, इसका भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से अपने पशुओं को घरों में बांधकर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

25 जून को रेलवे स्टेशन का कैंट साइड एरिया आम जनता के लिए बंद रहेगा, जबकि घंटाघर साइड आवागमन सामान्य दिनों की तरह ही चालू रहेगा। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि सर्किट हाउस के आउटर हिस्से पर सीआरपीएफ का घेरा रहेगा।

सीआरपीएफ की दो कंपनी कानपुर आ चुकी हैं और उनकी ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। सर्किट हाउस में ही इंटीग्रेटेड कमांड पोस्ट बनाया जाएगा, जहां से सभी फोर्स के लिए सूचनाओं का अदान प्रदान किया जा सकेगा।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एयरपोर्ट पर पहले से ही सीआरपीएफ सुरक्षा बल का घेरा है। एयरपोर्ट पर चार चक्रों में पुलिस समेत अन्य फोर्सों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

राष्ट्रपति की ट्रेन के आगे दौड़ेगा लाइट इंजन

राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन रॉयल प्रेसिडेंशियल महाराजा एक्सप्रेस के आगे लाइट इंजन को दौड़ाने की योजना बनाई जा रही है ताकि स्पेशल ट्रेन का निर्बाध संचालन किया जा सके।

 14 कोच वाली रॉयल प्रेसिडेंशियल महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के  चलने के दौरान किसी भी चूक से बचने के लिए रेल अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन के आगे लाइट इंजन को चलाने का निर्णय लिया है।

रेल व पुलिस सूत्रों के अनुसार लाइट इंजन में रेल के अधिकारियों के अलावा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम भी रहेगी। 

इन सुविधाओं से लैस है प्रेसिडेंशियल ट्रेन

रॉयल प्रेसिडेंशियल महाराजा एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस है। ट्रेन में बुलेट प्रूफ विंडो हैं। जीपीएस सिस्टम, किसी भी समय जनता को संबोधित करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सेटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम, डाइनिंग रूम, लॉज रूम, कांफ्रेंस रूम की भी सुविधाएं हैं।

साढ़े पांच घंटे में पहुंचेगी ट्रेन

ट्रेन शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे दिल्ली से रवाना होगी जो सायं 4 बजे करीब टूंडला से होते हुए शाम 7 बजे कानपुर पहुंचेगी। सोमवार को वे इसी ट्रेन से कानपुर से सुबह 10:20 बजे चलकर लखनऊ पहुंचेंगे। अगले दिन मंगलवार को सायं 4:30 बजे लखनऊ से इसी ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 12:10 बजे दोपहर को राष्ट्रपति भवन से निकलेंगे।
  • 12:20 बजे दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
  • 12:30 बजे प्रेसिडेंसिशयल ट्रेन से कानपुर के लिए रवाना होंगे। लंच भी ट्रेन में करेंगे।
  • 6:00 बजे शाम ट्रेन झींझक स्टेशन पहुंचेगी। यहां परिवार के सदस्यों के साथ वह अपने मित्रों से भी मिलेंगे। 15 मिनट बाद यहां से रवाना होंगे।
  • 6:35 बजे रूरा स्टेशन पहुंचेंगे। यहां भी 15 मिनट रुकने के बाद रवाना होंगे।
  • 7:45 बजे वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
  • 7:55 बजे स्टेशन से रवाना होंगे
  • 8:05 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे।

26 जून काे करेंगे भेंट 

रामदेव शुक्ला, रामचंद्र भरतिया, विनय कटियार, राजेंद्र, पुंढीर और बैरिस्टर नरेंद्रजीतपहले से तय कार्यक्रम के अनुसार लोगों से मुलाकात करेंगे।

27 जून को यूं रहेगा कार्यक्रम: 

  • 10:15 तक उनका समय आरक्षित रहेगा।
  • 10:15 बजे वह कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। वहां 11.45 बजे तक रहेंगे। कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
  • 11:50 से लेकर 12:20 बजे तक लोगों से मुलाकात करेंगे।
  • 12:30 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे। दस मिनट बाद रवाना होंगे।
  • 1:00 बजे दोपहर पुखरायां हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
  • 1:20 बजे से 10 मिनट तक का समय आरक्षित रहेगा।
  • 1:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
  • 2:30 कार्यक्रम समापन के बाद चार बजे तक लंच के लिए उनका समय आरक्षित रहेगा।
  • चार बजे से 4:30 बजे तक वह अपने मित्र सतीश चंद्र मिश्र के यहां रहेंगे।
  • 4:40 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे और 4:50 बजे पुखरायां से हेलीकाप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
  • 5:20 बजे सिविल एयरोड्रम पहुंचेंगे। वहां से 5:50 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 
  • 28 जून को होंगे रवाना: 
  • 10:00 बजे सुबह सर्किट हाउस से निकलकर 10:10 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे।
  • 10:20 बजे प्रेसीडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।  

संबंधित खबरें