क्रिप्टो बाजार में सुस्ती, जानिए दुनिया की शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी के दाम

टीम भारत दीप |

दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में से छह लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं।
दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में से छह लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं।

बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है, आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है। यह एक ऐसी मुद्रा है जिसको आप ना तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं। यह केवल इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर होती है। अगर किसी के पास बिटकॉइन है तो वह आम मुद्रा की तरह ही सामान खरीद सकता है।

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान पर हैं। इससे निवेशकों को नुकसान हुआ है। वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण में 0.60 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद यह 1.29 लाख करोड़ डॉलर हो गया है।

दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में से छह लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं। केवल टेथर, एक्सआरपी, बाइनेंस यूएसडी और यूएसडी क्वाइन में मामूली तेजी आई है। वहीं दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन के अलावा आज इथेरियम, डॉजक्वाइन, बाइनेंस क्वाइन, कार्डानो, आदि में गिरावट देखी जा रही है।  

इसे कहते है बिटकॉइन

बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है, आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है। यह एक ऐसी मुद्रा है जिसको आप ना तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं। यह केवल इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर होती है। अगर किसी के पास बिटकॉइन है तो वह आम मुद्रा की तरह ही सामान खरीद सकता है।

इस तरह है दाम 

  • बिटक्वाइन - 0.20 फीसदी गिरकर 31796.48 डॉलर हुई कीमत।
  • इथेरियम - 2.49 फीसदी गिरकर 1908.92 डॉलर हुई कीमत।
  • टेथर - 0.06 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • बाइनेंस क्वाइन - 0.26 फीसदी गिरकर 301.85 डॉलर हुई कीमत।
  • कार्डानो - 0.90 फीसदी गिरकर 1.18 डॉलर हुई कीमत।
  • एक्सआरपी - 0.04 फीसदी बढ़कर 0.5872 डॉलर हुई कीमत।
  • यूएसडी क्वाइन - 0.07 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • डॉजक्वाइन - 4.04 फीसदी गिरकर 0.1797 डॉलर हुई कीमत।
  • पोल्का डॉट - 0.45 फीसदी गिरकर 12.45 डॉलर हुई कीमत।
  • बाइनेंस यूएसडी - 0.07 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।

संबंधित खबरें