तालिबान के नए शिक्षा मंत्री का बयान, पीएचडी-मास्टर्स करना जरूरी नहीं, मुल्ला सबसे ज्यादा महान

टीम भारत दीप |

तालिबान ने अभी तक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक ब्लेड तक का निर्माण नहीं किया है।
तालिबान ने अभी तक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक ब्लेड तक का निर्माण नहीं किया है।

मुल्लाओं के पास कोई डिग्री नहीं है फिर भी वो सबसे ज्यादा महान हैं।'आप देखते हैं कि मुल्ला और तालिबान के जो नेता सत्ता में आए हैं, उनके पास कोई पीएचडी डिग्री नहीं है, उनके पास कोई मास्टर्स डिग्री नहीं है, उनके पास हाईस्कूल की भी डिग्री नहीं है, लेकिन फिर भी वो सबसे महान हैं।'

काबुल। भले ही अफगानिस्तान में अभी नई सरकार का​ विधिवत नहीं हुआ है, लेकिन अभी से उसके शिक्षामंत्री तय हो गया। शिक्षामंत्री की जिम्मेदारी शेख मौलवी नूरुल्ला मुनीर को दी गई है।

शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि पढ़ाई-लिखाई जरूरी नहीं है, क्योंकि मुल्ला हर किसी से ऊपर होते हैं। नए शिक्षा मंत्री शेख मौलवी नूरुल्ला मुनीर ने कहा है कि पीएचडी और मास्टर डिग्री जरूरी नहीं हैं, मुल्ला वैसे ही सबसे ज्यादा महान होते हैं। मुल्लाओं के पास कोई डिग्री नहीं है फिर भी वो सबसे ज्यादा महान हैं।'

आप देखते हैं कि मुल्ला और तालिबान के जो नेता सत्ता में आए हैं, उनके पास कोई पीएचडी डिग्री नहीं है, उनके पास कोई मास्टर्स डिग्री नहीं है, उनके पास हाईस्कूल की भी डिग्री नहीं है, लेकिन फिर भी वो सबसे महान हैं''

आपको बता दें कि तालिबान का नए शिक्षा मंत्री के पास कोई डिग्री नहीं है और उसने मदरसे से पढ़ाई की है, जहां उसे कट्टरपंथी बनाया गया और पश्चिमी शिक्षा के खिलाफ भड़काया गया।

हालांकि, ये अलग बात है कि पश्चिमी देशों द्वारा बनाए गये हथियार और टेक्नोलॉजी पर ही तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है। क्योंकि तालिबान ने अभी तक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक ब्लेड तक का निर्माण नहीं किया है, लेकिन पश्चिमी देशों के द्वारा बनाए गये बमों से हजारों मासूमों को उड़ा चुका है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें