जयमाल पर दूल्हे को आया चक्कर, लड़की ने किया शादी से इनकार, लड़के वालों को बनाया गया बंधक, पढे़ं पूरी खबर

जयमाल की रस्में शुरू ही हुईं थीं कि अचानक दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया और मिर्गी की बीमारी की आशंका में परिजनों ने भी शादी करने से इनकार कर दिया। बाराती तो वापस हो लिए लेकिन दूल्हे के साथ ही भाई और पिता को घरातियों ने जाने से रोक लिया और बंधक बना लिया।
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक शादी समारोह में जयमाल की रस्म से ठीक पहले दूल्हा चक्कर खाकर बेहोश क्या हुआ कि वहां अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते घरातियों ने शादी से इनकार कर दिया। फिर क्या जिनकी अभी तक आवभगत की जा रही थी उन्हें ही बंधक बना लिया गया।
लड़की वाले ने कहा जब तक नुकसान की भरपाई नहीं होगी जानें नहीं देंगे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फिर ढाई लाख रुपये में बात बनी। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के कंधई कोतवाली के रखहा गांव में एक बारात आई थी। बारात दरवाजे पर पहुंची तो बारात बारातियों की सेवा-सत्कार शुरू हो गया ।
डीजे की धुन पर नाच-गाने के साथ द्वारचार की रस्म के बाद बराती भोजन में मशगूल हो गए। वहीं दूसरी तरफ जयमाल की रस्में शुरू ही हुईं थीं कि अचानक दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया और मिर्गी की बीमारी की आशंका में परिजनों ने भी शादी करने से इनकार कर दिया।
बाराती तो वापस हो लिए लेकिन दूल्हे के साथ ही भाई और पिता को घरातियों ने जाने से रोक लिया और बंधक बना लिया। सोलह घंटे बाद तक बिचैलिए दोनों परिवारों में समझौते को लेकर पंचायत चलती रही। लड़की वाले पांच लाख रुपये हर्जाना की मांग किया तो लड़के के पिता ने इतना धन दे पाने में असमर्थता जताई।
इसी बीच इलाकाई पुलिस को सूचना दे दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो में ढाई लाख में सौदा तय करा दिया। लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के को बीमारी थी लेकिन इसे छिपाया गया तो वहीं लड़के पक्ष का कहना कि कोई बीमारी नही है। अचानक से पहली बार इस तरह का चक्कर आया है जो थकान के चलते के कारण भी हो सकता है।