गांव की सरकार: 17 जिलों में वोटिंग जारी, 2.98 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

टीम भारत दीप |

मथुरा में  गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है।
मथुरा में गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है।

अंतिम चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। आखिरी चरण में 17​ जिलों में मतदान हो रहा है। 17 जिलों में हो रहे मतदान के लिए 19035 केंद्र और 48,554 बूथ बनाए गए हैं। कुल 29821443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार चुनने के लिए गुरुवार को चौथे और अंतिम चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। आखिरी चरण में 17​ जिलों में मतदान हो रहा है।

17 जिलों में हो रहे मतदान के लिए 19035 केंद्र और 48,554 बूथ बनाए गए हैं। कुल 29821443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में 55,32,516 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संक्रमण से बचाव के उपायों को सख्ती से पालन करने के निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिए हैं।

यहां हो रहा है मतदान

बुलंदशहर, हापुड़, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ में आज वोटिंग है।

 इस तरह दी गई है जिम्मेदारी

निर्वाचन आयोग ने शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए 2,43,708 अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई है। इसमें 395 जोन मजिस्ट्रेट और 2665 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हैं। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 16 निर्वाचन अधिकारी और 96 सहायक निर्वाचन अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 177 निर्वाचन अधिकारी और 1599 सहायक निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं। वहीं, ग्राम प्रधान पदों के लिए 208 निर्वाचन अधिकारी और 2136 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात हुए हैं।

कोरोना से बचने यह सुरक्षा उपाय किए

मालूम हो कि मतदाताओं और मतदान कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मतदान से पहले केंद्रों पर सफाई और सैनिटाइजेशन का निर्देश दिया था। इस आदेश के अनुपालन में निदेशक पंचायत राज किंजल सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।

सफाई और सैनिटाइजेशन हो चुका है। बूथों पर हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर दिया गया है। इसके लिए 14,120 पंचायतों में 9924 सफाई कर्मी और 31,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहू को ड्यूटी पर लगाया गया है। इन कर्मियों को ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर दिया गया है।

मथुरा में 2155 बूथ पर मतदान शुरू

मथुरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिले के 2155 मतदेय स्थलों पर लगभग 13 लाख 11 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 7893 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए अफसरों समेत 8400 पुलिस-पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। 

बस्ती में सात बजे शुरू हुआ मतदान

गांव की सरकार चुनने के लिए बस्ती में बह सात बजे से शुरू हो गई। कई बूथों पर सुबह छह बजे से लोग लाइन में लग गए। जिले में 2954 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। तेज गर्मी में धूप होने से पहले ही मतदाता बूथों तक पहुंच कर मतदान करना चाह रहे हैं।

हर्रैया, भानपुर, परशुरामपुर, बनकटी, रुधौली प्रतिनिधियों ने बताया कि बूथों पर लोग मास्क तो लगाए हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

दूसरे चरण के 39 बूथों पर पुर्नमतदान

दूसरे चरण के 20 जिलों में 19 अप्रैल को हुए मतदान में जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षकों की सिफारिश के आधार पर 39 बूथों पर आज फिर से मतदान हो रहा है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रतापगढ़ के 21, आजमगढ़ और वाराणसी में 5-5, अमरोहा, एटा और लखीमपुर खीरी में 2-2 और चित्रकूट-सुल्तानपुर में एक-एक बूथों पर आज मतदान हो रहा है।


संबंधित खबरें