कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म, पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का किया आगाज

टीम भारत दीप |

वैक्सीन आ गई है और यह बहुत कम समय में आ गई है।
वैक्सीन आ गई है और यह बहुत कम समय में आ गई है।

आज प्रधानी मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। वहीं अभियान के तहत दिल्ली एम्स में एक सफाई कर्मचारी को कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली। दुनिया भर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ जंग का आगाज हो चुका है। इसी क्रम में आज प्रधानी मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के  जरिए की। वहीं अभियान के तहत दिल्ली एम्स में एक सफाई कर्मचारी को कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया।

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। इसी के साथ पूरे देश  में टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। अपने सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी उन लोगों को याद करके भावुक हो उठे जो बीमार होने पर अस्पताल गए लेकिन वापस नहीं आए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स, इन्होंने मानवता के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता दी। इनमें से अधिकांश तब अपने बच्चों, अपने परिवार से दूर रहे।  उन्होंने  कहा कि इस दिन का पूरा देष बेसब्री से इंतेजार कर रहा था।

कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी। अब उनका इंतजार खत्म हुआ। वैक्सीन आ गई है और यह बहुत कम समय में आ गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा हक वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेक लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में दिनरात लगे रहे।

आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं। लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार होना देष के लिए बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है।

दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है। और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा।

दूसरी डोज लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति विकसित हो पाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है। जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें इस चरण में टीका लगेगा। उन्होंने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं, 30 करोड़ की आबादी से ऊपर के दुनिया के सिर्फ तीन ही देश हैं।

भारत, चीन और अमेरिका। पीएम मोदी कोरोना काल के दरम्यान बीते हुए दौर को याद करते हुए भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारे कई साथी ऐसे रहे जो बीमार होकर अस्पताल गए तो लौटे ही नहीं।

संकट के उसी समय में, निराशा के उसी वातावरण में, कोई आशा का भी संचार कर रहा था, हमें बचाने के लिए अपने प्राणों को संकट में डाल रहा था। ये लोग थे हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी, पुलिस और दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स।


 


संबंधित खबरें