यस बैंक प्रॉसपैरिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड: ग्रॉसरी शॉपिंग, बिल पेमेंट पर 5फीसद तक कैशबैक

टीम भारत दीप |

उपभोक्ता कों  पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने  पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज वेवर है।
उपभोक्ता कों पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज वेवर है।

यस बैंक प्रॉसपैरिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर कार्ड सेटप के 30 दिनों के अंदर 2500 रुपये के कुल खर्च पर 250 रुपये का कैशबैक है। फिल्म टिकट बुकिंग, ग्रॉसरी शॉपिंग और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स के मामले में खर्चों पर 5 फीसदी कैशबैक है। फ्यूल के अलावा अन्य सभी खर्चों पर 0.50 फीसदी कैशबैक है। 5 फीसदी कैशबैक के लिए मिनिमम ट्रांजेक्शन वैल्यू 500 रुपये होनी चाहिए। मैक्सिमम कैशबैक प्रति स्टेटमेंट साइकिल 100 रुपये होगा।

बैंक डेस्क। कोरोना काल से ही प्लास्टिक मनी यानि क्रेडिट कार्ड  का प्रयाग बढ़ रहा है। अब लोग कैश लेकर साथ में कम चलना पसंद करते है। ऐसे में लोगों की पहली पसंद क्रेडिट काड बनता जा रहा है। लोगों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां विभिन्न तरह के क्रेडिट कार्ड ला रही हैं।

जैसी जरूरत हो, वैसा क्रेडिट कार्ड चुना जा सकता है और खर्चों पर रिवॉर्ड्स या कैशबैक का फायदा लिया जा सकता है। ऐसा ही एक क्रेडिट कार्ड है यस बैंक प्रॉसपैरिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Yes Prosperity Cashback Credit Card)। आइए जानते हैं इसके क्या-क्या फायदे है। 

यस बैंक प्रॉसपैरिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर कार्ड सेटप के 30 दिनों के अंदर 2500 रुपये के कुल खर्च पर 250 रुपये का कैशबैक है। फिल्म टिकट बुकिंग, ग्रॉसरी शॉपिंग और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स के मामले में खर्चों पर 5 फीसदी कैशबैक है। फ्यूल के अलावा अन्य सभी खर्चों पर 0.50 फीसदी कैशबैक है। 5 फीसदी कैशबैक के लिए मिनिमम ट्रांजेक्शन वैल्यू 500 रुपये होनी चाहिए। मैक्सिमम कैशबैक प्रति स्टेटमेंट साइकिल 100 रुपये होगा।

​फ्यूल सरचार्ज वेवर

उपभोक्ता कों  पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने  पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज वेवर है। लेकिन इसके लिए ट्रांजेक्शन 400 से 5000 रुपये के बीच होना चाहिए। एक स्टेटमेंट साइकिल में कुल वेवर मैक्सिमम 125 रुपये होगा। चुनिंदा शहरों में ट्रैवल, डाइनिंग, शॉपिंग, वेलनेस आदि के मामले में इस क्रेडिट कार्ड से खर्च पर भी ऑफर रहते हैं।

यस बैंक प्रॉसपैरिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड  लेने के लिए मिनिमम उम्र 21 साल और मैक्सिमम उम्र 60 साल होनी चाहिए। इसे सैलरीड या सेल्फ इंप्लॉइड कोई भी व्यक्ति ले सकता है। अप्लाई करने वाले की मिनिमम नेट सैलरी 25000 रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए या फिर वह 5 लाख रुपये या ज्यादा पर टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरता हो।

 इसे भी पढ़ें...

 लखीमपुरखीरी पहुंची प्रियंका: सपा प्रत्याशी से मिलेंगी, सपा नेता बोले- वो हमारी प्रत्याशी से जबरन मिलने आईं

 


संबंधित खबरें