ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी पोर्न की लत, 6 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

टीम भारत दीप |

मोबाइल पर पढ़ाई करते-करते ही उसे अश्लील वीडियो का लिंक आया, जिस पर उसने अनजाने में क्लिक कर दिया।
मोबाइल पर पढ़ाई करते-करते ही उसे अश्लील वीडियो का लिंक आया, जिस पर उसने अनजाने में क्लिक कर दिया।

पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि बच्चा मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखा करता था और उसे यह लत ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान लगी। पोर्न वीडियो देखने के बाद बच्चे के दिमाग में निगेटिविटी आती गई और उसने इस छोटी सी उम्र में शर्मनाक घटना को अंजाम दे डाला।

श्रीनगर । श्रीनगर से एक ऐसी खबर आई है, जिसे पढकर हर मां-बाप को सावधान होने की जरूरत है। खासकर उन पैरंटस को जो ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अपने बच्चों के हाथों में मोबाइल थमाकर बेफिक्र हो जाते है कि उनका बच्चा घर में बैठकर पढ़ाई कर रहा है।

माता-पिता को लगता है कि बच्चा पढ़ाई कर रहा है। इस फेर में कभी वह बच्चों के पास नहीं बैठते है। लेकिन मोबाइल जहां ज्ञान का सागर हैं, वहीं यह अपराध की जननी भी है। श्रीनगर के रायसिंह नगर में चार दिन पहले एक गांव में 12 साल के लड़के ने 6 साल की अपनी बहन से दुष्कर्म किया। पुलिस ने शुक्रवार को बच्चे को हिरासत में ले लिया।

पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि बच्चा मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखा करता था और उसे यह लत ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान लगी। पोर्न वीडियो देखने के बाद बच्चे के दिमाग में निगेटिविटी आती गई और उसने इस छोटी सी उम्र में शर्मनाक घटना को अंजाम दे डाला।

कक्षा 6 पढ़ता है दुष्कर्म का आरोपी छात्र

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कक्षा 6 का छात्र है। कोरोना के चलते वह एक साल से स्कूल नहीं जा रहा था और अपने पिता के मोबाइल फोन पर ही पढ़ाई करता था। मोबाइल पर पढ़ाई करते-करते ही उसे अश्लील वीडियो का लिंक आया, जिस पर उसने अनजाने में क्लिक कर दिया। इसके बाद से वह पोर्न वीडियो देखने का आदी हो गया।

माता-पिता बच्चे पर रखे निगरानी

बच्चों को बुरी लत से बचाने के लिए हर माता-पिता को अपने बच्चे की निगरानी करनी चाहिए। ना रोज तो कभी-कभी बच्चे को छिप कर देखे की वह पढ़ाई ही कर रहा है या मोबाइल कोई पिक्चन तो नहीं देख रहा है।

बच्चों की दी जाने वाली मोबाइल पर अवस्कों वाली सामाग्री के आने से रोकने के लिए फिल्टर का उपयोग करें। बच्चे कौन-कौन सी साइट का उपयोग कर रहे इसे जानने के लिए हिस्ट्री में जाकर देखे।

इसके अलावा समय-समय पर बच्चे से बात करके जानने की कोशिश करें कि आज उसने मोबाइल से किस पाठ को पढा है, क्रास चेक करके बच्चे के अंदर भय डाले इससे वह मोबाइल पर पढ़ाई के अलावा किसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा। उसे उर होगा अगर वह पाठ को सही तरीके से नहीं याद करेगा तो उसकी चोरी पकडी जाएगी।
 


संबंधित खबरें