यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 56 लाख परीक्षार्थी, जल्द ही घोषित की जाएगी परीक्षा तिथि

टीम भारतदीप |

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है।
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने फाइनल डाटा जारी किया है। जिसमे उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस वर्ष 56 लाख 3 हजार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके साथ ही  उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है।

बता दें कि यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने फाइनल डाटा जारी किया है। जिसमे उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी में 16 लाख 74 हजार 22 बालक और 13 लाख 20 हजार 290 बालिकाएं शामिल हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी में से 14 लाख 73 हजार 771 बालक और 11 लाख 35 हजार 730 बालिकाएं परीक्षा में शामिल होंगी।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 14 जनवरी 2021 को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर फैसला ले सकता है। हालांकि कयास लगाए जा रहे है कि परीक्षा मार्च- अप्रैल में हो सकती है।

बताते चले कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्‍द होने की उम्‍मीद है। हालांकि अभी पंचायत चुनाव की तारीखों का भी ऐलान होना है। लेकिन माना जा रहा है कि सरकार इसके तारीखों का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर सकती है।

2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य के कुल 27,832 स्कूलों में से 22,172 स्कूलों का चयन किया गया है। बता दें कि बोर्ड परीक्षा  आयोजित करने के लिए चुने गए स्कूलों की जानकारी जल्द ही ऑनलाइन अपडेट की जाएगी।


संबंधित खबरें