यूपी के सभी जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ्यू, संक्रमण से बचने मास्क लगाना रहेगा जरूरी

टीम भारत दीप |

प्रदेश के सभी जिलों में अब 600 से कम कोरोना के सक्रिय केस हो गए हैं।
प्रदेश के सभी जिलों में अब 600 से कम कोरोना के सक्रिय केस हो गए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना प्रबंधन की समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि प्रदेश के सभी जिलों में अब 600 से कम कोरोना के सक्रिय केस हो गए हैं। इस पर निर्देश दिया कि अब सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू से राहत दे दी जाए।

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है। जैसे-जैसे संक्रमण कम  होता गया वैसे- वैसे कम संक्रमित वाले जिलों से कोरोना कर्फ्यू को सरकार हटाती गई।

अब पूरे यूपी से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है। सिर्फ लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ में ही कोरोना कर्फ्यू लागू था लेकिन यूपी सरकार ने इन जिलों में अभी केस की कमी आने के बाद यहां भी राहत दे दी है। अब सिर्फ प्रदेश में वीकली लॉकडाउन लागू रहेगा।

मास्क लगाना होगा अनिवार्य 

अब पूरे प्रदेश में सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक कंटेनमेंट जोन छोड़कर सप्ताह में 5 दिन दुकान खोली जा सकेंगी। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन करना अनिवार्य होगा। सरकार ने बताया है कि यूपी के हर जिले में 600 से कम कोरोना के एकिटव केस बचे हैं।

इसके चलते आंशिक कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है। सरकार का दावा है कि यूपी में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए तेजी के साथ टेस्ट किए जा रहे हैं और केस फिर भी कम हो रहे हैं।

सरकार ने बताया कि अब प्रदेश के सभी जिलों में 600 से कम हुए सक्रिय केस बचे हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 797 केस आए हैं। अब प्रदेश में कुल सक्रिय केस 14000 ही बचा है, जबकि सरकार की ओर 2.85 लाख टेस्ट किए गए।

जिसमें पाजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी रहा, जबकि रिकवरी रेट 97.1 फीसदी रहा है. सरकार ने कहा कि 25 करोड़ की आबादी के बाद भी यूपी में जितने एक्टिव केस बचे हैं, उतना कई राज्यों में नए केस आ रहे हैं।

सीएम ने लिया फैसला

योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना प्रबंधन की समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि प्रदेश के सभी जिलों में अब 600 से कम कोरोना के सक्रिय केस हो गए हैं। इस पर निर्देश दिया कि अब सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू से राहत दे दी जाए।

अब बुधवार से निर्धारित नियम-शर्तों के साथ बाजार खोलने व अन्य गतिविधियों की अनुमति दे दी जाएगी। हालांकि, सीएम योगी ने कोविड-19 से बचाव और इलाज की व्यवस्थाओं को लगातार मजबूत रखने के निर्देश दिए हैं।

योगी ने कहा सभी के सम्मिलित सहयोग और प्रयास से कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम में सफलता मिली है। संक्रमण की चेन हर स्तर पर तोड़ने के लिए प्रभावी प्रयास जारी रहने चाहिए।

 इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें