कोरोना बन रहा सुनामी: 24 घंटे में मिले 2.75 नए संक्रति मिले, 1626 की गई जान

टीम भारत दीप |

आगरा में  अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन नहीं बचे हैं, मृतकों की संख्या में  इजाफा हो रहो है।
आगरा में अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन नहीं बचे हैं, मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहो है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी कर बताया कि देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2,73,810 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 1,619 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया।

नईदिल्ली।देश में कोरोना वायरस अब सुनामी का रूप लेता जा रहा है। दिन—प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या अब बढती जा रही है। स्थिति यह है कि देश में अब इतने मामले सामने आ रहे है कि हालत अब बेकाबू होता जा रहा है।

बात करें पिछल 24 घंटे की तो इस दौरान  देश में  2.75 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1626 से अधिक लोगों की जिंदगी संक्रमण ने लील ली।   स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी कर बताया कि देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2,73,810 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है।

वहीं बीते 24 घंटों में 1,619 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,78,769 पहुंच गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।

अमेरिका के बाद भारत में सबसे अधिक एक्टिव केस

आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में 1,44,178 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,29,53,821 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं।

रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 19,29,329 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सर्वाधिक भारत में है। 

आगरा में नहीं मिल पा रहा इलाज

आगरा में देखते ही देखते एक सप्‍ताह में हालात खराब हो गए। अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन नहीं बचे हैं। लोगों को अब इलाज नही मिल पर रहा इस कारण मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहो है। आगरा में रविवार को चार संक्रमितों की मौत ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी।  आपकों बता दे कि ये मौतें तो सरकारी आंकड़ों में दर्ज हैं। इसके अलावा भी कल ऐसे केस सामने आए हैं, जो भर्ती होने से पहले ही दम तोड़ गए।

रविवार को 448 मामले सामने आए थे, इससे पहले शनिवार को 398 केस रिपोर्ट हुए थे और वहीं तीन लोगों की मौत हुई थी। लोगों का आरोप है कि प्रशासन मृतकों की असली संख्‍या को छिपा रहा है।

अब तक कुल संक्रमित 13528 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 2288 हो गए हैं। मृतक संख्‍या 192 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 11048 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। रविवार 686157 लोगों की जांच हो चुकी है। शनिवार तक 682051 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर घटकर 81.67 फीसद पर आ चुकी है। जो एक समय में 98 फीसद से अधिक थी।

अस्‍पतालों में नहीं हैं बेड खाली


आगरा के अधिकांश अस्पातों में सुविधाओं का टोटा होता जा रहा है,जबकि  कोरोना के सक्रिय केस 2288 हो गए हैं। बेलनगंज निवासी 58 साल के कोविड निमोनिया से  पीड़ित टीबी मरीज को भर्ती किया गया, उनकी मौत हो गई।

कोविड निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती 48 साल के दयालबाग निवासी मरीज का इलाज चल रहा था, रेस्परेटरी फेल्यर होने पर मौत हो गई। कोरोना संक्रमित अछनेरा निवासी 80 साल के बुजुर्ग और लोहामंडी निवासी 82 साल के बुजुर्ग की भी मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 192 मरीजों की मौत हो चुकी है। 448 नए केस मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 13528 पहुंच गई है।

कुछ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी सांस लेने में परेशानी होने पर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। एक साल की बालिका, दंपती की रिपोर्ट पाजिटिव कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या भी बढ़ने लगी है।

चाणक्यपुरी शाहगंज निवासी एक साल की बालिका सहित परिवार के चार सदस्य, सिल्वर अपार्टमेंट निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य, बैंक कालोनी निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, सेवा सदन लता कुंज निवासी 72 साल के बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई है।
 


संबंधित खबरें