पुलिस का रौब या एनकाउंटर का खौफ, बदमाश उठा रहे ये क़दम

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

पुलिस ने  बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

पिछले एक हफ्ते में तीन बदमाशों ने कोर्ट में सरेंडर किया है, वहीं पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गोरखपुर। जब से कानपुर के वांटेड विकास दुबे की पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई है। यूपी के बदमाशों की हवा ढीली हो गई है। गोरखपुर से समाचार है कि यहां पुलिस ने पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो कई खुद ही कोर्ट में हाज़िर हो गए। पिछले एक हफ्ते में तीन बदमाशों ने कोर्ट में सरेंडर किया है, वहीं पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।   

पुलिस ने बनाई थी टॉप 10 की लिस्ट
कानपुर में बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या के घटना के बाद से ही ज़िले और थाने में टॉप 10 बदमाशों की सूची नए सिरे से तैयार की गई है। सूची तैयार होने के साथ ही पुलिस ने धर पकड़ भी तेज कर दी है। पुलिस की सख्ती का ही असर है कि माफिया राकेश यादव पिपराइच के एक पुराने मामले में जमानत खारिज कराकर बुधवार को कोर्ट में हाजिर हो गया। इसी तरह गोरखनाथ थाने के दो गैंगेस्टर भी कोर्ट में हाजिर हो चुके हैं।
 
बदमाश कोर्ट में हुआ हाज़िर
मुठभेड़ में विपिन सिंह के मारे जाने के बाद से ही उसका आका माफिया राकेश यादव फरार चल रहा था। टॉप 10 की सूची में उसका नाम शामिल कर पुलिस ने गिरफ्तारी का दबाव बनाया तो बुधवार को वह कोर्ट में हाजिर हो गया। दो दिन पहले गोरखनाथ थाने के जंगल तिनकोलिया नंबर दो निवासी अनूप यादव और शाहपुर के हरसेवकपुर दो निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ सोनू ने भी पुलिस के दबाव में कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

ये बदमाश चढ़े हत्थे
शाहपुर पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में मारे गए विपिन सिंह के मामा और थाने के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल बीएसन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उसपर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को ही कैंट पुलिस ने थाने के टॉप 10 की सूची में शामिल 15-15 हजार रुपये के इनामी बदमाश विवेक चौहान और संतोष पासवान को दबोच लिया। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। 

पुलिस ने बनाया दबाव
चिलुआताल पुलिस ने शेरपुर के पास से गैंगेस्टर के आरोपित अभय सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर के जरिए दरोगा मृत्युंजय राय को सूचना मिली कि वह कहीं भागने की फिराक में है। मृत्युंजय राय टीम के साथ पहुंच गए और आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगी है। पुलिस के दबाव की वजह से कई बदमाशों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।


संबंधित खबरें