डेंगू का कहर, सीएमओ के पैरों पर गिरकर बुजुर्ग ने लगाई गुहार- हमारे बच्चों को बचा लो

टीम भारत दीप |

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीएमओ के पैरो में पड़ा वृद्ध।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीएमओ के पैरो में पड़ा वृद्ध।

कोह गांव में डेंगू-बुखार से बच्चों की मौत के बाद सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता जब पहुंचीं तो एक बुजुर्ग सीएमओ के पैरों पर गिर गया। बुजुर्ग ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि बच्चों की जिंदगी बचा लो। वहां मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को समझाया। सीएमओ ने विश्वास दिलाया कि मरीजों के इलाज में स्वास्थ्य विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 

मथुरा। फिरोजाबाद के बाद मथुरा में डेंगू जानलेवा बनता जा रहा है। जहां फिरोजाबाद में डेंगू से 80 से ज्यादा बच्चों और वयस्कों की जान चली गई। हालांकि मरने वालों अधिकतर संख्या बच्चों की है। मथुरा जिले में भी तेजी से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

फरह और बलदेव क्षेत्र में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप फैल हुआ है। जिले में अब तक 18 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें 12 बच्चे शामिल हैं। फरह क्षेत्र का कोह गांव सबसे ज्यादा डेंगू-बुखार से प्रभावित है।

यहां छह बच्चों की मौत हो चुकी है। हर घर में बीमारों की संख्या बढ़ रही है। स्थिति यह है कि गांव का एक बुजुर्ग ने बच्चों की जान बचाने के लिए सीएमओ के पैरों पर गिरकर गुहार लगाई। 


कोह गांव में डेंगू-बुखार से बच्चों की मौत के बाद सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता जब पहुंचीं तो एक बुजुर्ग सीएमओ के पैरों पर गिर गया। बुजुर्ग ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि बच्चों की जिंदगी बचा लो। वहां मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को समझाया। सीएमओ ने विश्वास दिलाया कि मरीजों के इलाज में स्वास्थ्य विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 

इसी तरह डीपीआरओ किरण चौधरी के सामने मृतक बच्चे की मां बिलख पड़ी। ग्रामीणों के अनुसार बुखार से राजा नामक बच्चे की मौत हो गई थी। डीपीआरओ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची तो मृतक की मां उनके गले लगकर रो पड़ी। महिलाओं ने उसे किसी तरह से संभाला। सोशल मीडिया पर वायरल दोनों वीडियो 3-4 दिन पुराने हैं।

फिरोजाबाद में नहीं रूक रही मौत

फिरोजाबाद जिले में डेंगू  से मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है। डेंगू और वायरल से मौतों के आंकड़ों पर गौर करें तो विगत तीन सप्ताह में हर चार दिन में 15 मरीजों की मौत हुई। मरने वालों में अधिकतर बच्चे शामिल है।

शहर के सौ शैय्या अस्पताल में 400 बीमार बच्चे भर्ती हैं। आंकड़ों को लेकर विरोधाभास की स्थिति है। स्वास्थ्य विभाग के गुरुवार देर रात जारी किए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 50 मौत हुई हैं। हालांकि जनप्रतिनिधियों का कहना है कि डेंगू से अब तक 84 लोग जान गवां चुके हैं।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें