मध्यप्रदेश में हाथियों ने मचाया उत्पात, पिता और दो पुत्रों को कुचलकर मार डाला, वनविभाग की गाड़ी तोड़ी

टीम भारत दीप |

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से हाथियों का झुंड क्षेत्र में घूम रहा है, जिनकी संख्या करीब 6 से 7 है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से हाथियों का झुंड क्षेत्र में घूम रहा है, जिनकी संख्या करीब 6 से 7 है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से हाथियों का झुंड टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में घूम रहा है, जिनकी संख्या करीब 6 से 7 है। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि भारी संख्या में वन विभाग एवं पुलिस विभाग का अमला मौजूद है। इतना ही नहीं हाथियों ने अपना निशाना वन विभाग की गाड़ियों को भी बनाया है।

सीधी- मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में स्थित  संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे पोड़ी खैरी गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।  हाथियों ने सोमवार देर रात करीब 10.30 बजे हाथियों ने 3 लोगों को कुचल कर मार डाला है।

बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में एक पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही संजय टाइगर रिजर्व का अमला मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से हाथियों का झुंड टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में घूम रहा है, जिनकी संख्या करीब 6 से 7 है।

इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि भारी संख्या में वन विभाग एवं पुलिस विभाग का अमला मौजूद है। इतना ही नहीं हाथियों ने अपना निशाना वन विभाग की गाड़ियों को भी बनाया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 10.30 बजे कुछ हाथियों का झुंड़ खैरी गांव पहुंचा जहां राम पाल पुत्र राम बहोर 9 वर्ष और रामप्रसाद पुत्र राम भंवर 11 वर्ष अपने छोटे बाबा गोरेलाल पुत्र सिया शरण 50 वर्ष के साथ घर में थे।

जैसे ही हाथियों का झुंड उसके घर के पास पहुंचा तो वह घर से निकलकर भागने लगे, सबसे पहले हाथियों ने गोरेलाल को सूंड से उठा लिया और पटककर पैर रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रामपाल और रामप्रसाद को भी पैरों से दबा दिया। गौरतलब है कि संजय टाइगर रिजर्व में इसलिए 4 वर्षों से हाथियों का झुंड छत्तीसगढ़ से होकर आ रहा है। अबकी बार ये हाथी गांव को निशाना बना रहे हैं।

हाथियों से बचने के लिए किया जा रहा है इंतजाम

ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से बचने के लिए संजय टाइगर रिजर्व में कई इंतजाम किए गए हैं, लेकिन हाथी अलग-अलग रास्तों से गांव में प्रवेश कर जाते हैं, जिसके कारण यह घटना घटित हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही एए अंसारी संयुक्त संचालक संजय टाइगर रिजर्वए जया पांडे सहायक संचालक संजय टाइगर रिजर्व समेत कई अमला मौके पर पहुंच गया है।


संबंधित खबरें