रावण ने कराया राम पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस, लीला मंचन में इस चूक से बिगड़ी बात
यह भी आरोप है कि उसने थाने जाकर भी शिकायत की लेकिन शिकायत नहीं सुनी गई। इसके बाद उसने अनूसूचित जाति आयोग में शिकायत की। एक प्रार्थना पत्र एसपी कार्यालय में भी दिया।
सोनभद्र। यूजीसी एक्ट को लेकर देशभर में जहां हल्ला मचा हुआ है वहीं इसका असर सामाजिक परिदृश्य में भी दिखाई देने लगा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से है जहां रामलीला मंचन के दौरान हुए एक हादसे के बाद रावण ने राम पर ही एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करा दिया। अब मामले की जांच की जा रही है।
बता देें कि शाहगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव में रामलीला का आयोजन चल रहा था। वहां पर कूनन गांव निवासी सुनील कुमार रावण का किरदार निभा रहे थे। यह लीला रामसनेही सिंह की देखरेख में हो रही थी। रामलीला में नैतिक पांडेय श्रीराम की भूमिका निभा रहे थे।
यह पूरा वाकया करीब दो महीने पहले का है। सोनभद्र पुलिस के अनुसार पीड़ित सुनील कुमार के भाई शिवम ने अपनी शिकायत में कहा है कि खैरा गांव में रामलीला मंचन के दौरान उनके भाई सुनील की आंख में तीर लगा गया। इससे उनको काफी चोट आई। आरोप है कि तीर राम का किरदार निभा रहे युवक ने चलाया। शिकायत में आरोप यह भी है कि तीर जानबूझ कर लीला संचालक की शह पर आंख में मारा गया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि तीर लगने से उनके भाई की आंख की रोशनी चली गई। यह पूरी घटना 13 नवंबर 2025 की रात 12 बजे करीब हुई। शिवम का यह भी कहना है कि जब उन्होंने रामसनेही और नैतिक से इलाज कराने को कहा तो उन्होंने गाली गलौज कर भगा दिया।
शिवम लाल का यह भी आरोप है कि उसने थाने जाकर भी शिकायत की लेकिन शिकायत नहीं सुनी गई। इसके बाद उसने अनूसूचित जाति आयोग में शिकायत की। एक प्रार्थना पत्र एसपी कार्यालय में भी दिया। एसपी के निर्देश पर शाहगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।