हरदोई: भाजपा विधायक ने केन्द्र की इस रिपोर्ट को बताया झूठा, कहा लाखों परिवारों का दर्द किसी को नहीं दिखता

टीम भारत दीप |

विधायक श्याम प्रकाश ने केन्द्र सरकार की रिपोर्ट को झूठा बताया है।
विधायक श्याम प्रकाश ने केन्द्र सरकार की रिपोर्ट को झूठा बताया है।

हरदोई के गोपामऊ से BJP के विधायक ने अपनी ही सरकार की रिपोर्ट को झूठा करार दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा। इसमें कहा कि ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मर गए। विधायक राजकुमार अग्रवाल सहित लाखों परिवारों का दर्द किसी को दिखाई नहीं देता।

हरदोई। ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत न होने के केन्द्र के दावे पर अब भाजपा विधायक भी मुखर हो चले है। यूपी के हरदोई के एक विधायक खुलकर बोलते हुए कहा कि लोग तड़प—तड़प कर मरे। उनके परिवारों का दर्द क्या किसी को नहीं दिखता। दरअसल ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान न जाने वाली रिपोर्ट पर अब BJP के नेता ही मुखर होते जा रहे हैं।

हरदोई के गोपामऊ से BJP के विधायक ने अपनी ही सरकार की रिपोर्ट को झूठा करार दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा। इसमें कहा कि ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मर गए। विधायक राजकुमार अग्रवाल सहित लाखों परिवारों का दर्द किसी को दिखाई नहीं देता।

दरअसल ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के मद्देनजर एक यूजर्स ने अखबार में छपी रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बताया गया कि इसी पर विधायक श्याम प्रकाश ने भी कमेंट किया। उन्होंने यूजर की बात का समर्थन करते हुए हरदोई के संडिला विधायक राजकुमार अग्रवाल का भी जिक्र किया।

उन्होंने लिखा कि आपने सच बोला है। मैं आपसे सहमत हूं। ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प-तड़प कर मर गए। विधायक राजकुमार अग्रवाल समेत लाखों परिवारों का दर्द किसी को दिखाई नहीं देता।' उनके इस कमेंट का भी बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन किया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों संसद में एक रिपोर्ट जारी की थी।

जिसमें बताया गया था कि देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं गई है। इस सरकारी दावे को लेकर विवाद शुरू हो गया था। बाद में केंद्र सरकार ने सफाई दी थी कि उन्होंने ये रिपोर्ट केवल जारी की है। इसके सारे इनपुट राज्य सरकारों ने ही दिए हैं।  जिस पर इससे पहले भाजपा विधायक मुखर होकर अपनी बात सोशल मीडिया पर लिखते आएं हैं।

इससे पहले उन्होंने लिखा था कि, मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा। जितना इस समय देख और सुन रहा हूं। इस सरकार में जिससे शिकायत करो वह खुद वसूली कर लेता है। इस बयान के बाद सरकार ने स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं भाजपा विधायक कई बार अपनी सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं।

बीते दिनों उन्होंने कोरोनाकाल में अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपए दिए थे। जिसके बाद सरकार ने जब और फंड जुटाने के लिए सांसद और विधायक निधि में कटौती का प्रस्ताव पास किया, तो उन्होंने अपने धन का सही उपयोग न होने का आरोप लगाकर जिला प्रशासन से धन वापसी की मांग की। जिसके बाद भाजपा ने उनको नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।


संबंधित खबरें