उत्तराखंड आपदा के बाद यूपी में अलर्ट, एसीएस सूचना ने ट्वीट कर दिए सभी डीएम को निर्देश

टीम भारत दीप |

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जल्द ही वायुसेना के पहुंचने की जानकारी दी।
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जल्द ही वायुसेना के पहुंचने की जानकारी दी।

यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने ट्वीट कर सभी डीएम को हर संभव तैयारी के लिए अलर्ट जारी किया है। खासकर गंगा किनारे बसे जिलों में विशेष एहतियात बरतने के को कहा है।

लखनऊ/ देहरादून। उत्तराखंड जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से हुई आपदा के बाद नदियों का बहाव बहुत तेज हो गया है। ऐसे में उत्तराखंड के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने ट्वीट कर सभी डीएम को हर संभव तैयारी के लिए अलर्ट जारी किया है। खासकर गंगा किनारे बसे जिलों में विशेष एहतियात बरतने के को कहा है।

वरिष्ठ पत्रकार हृदयेश जोशी ने बताया कि पहला नुकसान जिस प्रोजक्ट को हुआ है उसे ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट कहते हैं। यह नदी आगे  डाउन स्ट्रीम में धौलीगंगा नदी में मिलती है जिस पर एनटीपीसी का प्रोजेक्ट है उसे भी नुकसान होने की ख़बर है। 

काफी दूर दराज़ का इलाका है। ये सारी जानकारी वे स्थानीय लोगों की मदद से दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि एनटीपीसी का तपोवन विष्णगाड़ प्रोजेक्ट 530 मेगावॉट है जो काफी बड़ा डैम है। पहला ऋषिगंगा प्रोजेक्ट 11 मेगावॉट का एक निजी कंपनी का है। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।

मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने video share कर panic ना फैलाएं। स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं । आप सभी धैर्य बनाए रखें।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि मौके पर आईटीबीपी की टीम पहुंच चुकी हैं। एनडीआरएफ की 3 टीम जल्द ही पहुंचने वाली है। शाम तक वायुसेना के हेलीकॉप्टर को भी राहत कार्य में लगाया जाएगा।


संबंधित खबरें