भयावह हुआ कोरोना वायरस:देश में एक दिन में 1026 लोगों की गई जान

टीम भारत दीप |

प्रदेश  सरकारें भी कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा रही हैं
प्रदेश सरकारें भी कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा रही हैं

देश में बीते 24 घंटों में 1,99,569 नए कोरोना मरीज मिले, इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,070,890 पहुंच गए हैं। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है।

नईदिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर देश में बेकाबू होती जा रही है। दिन-प्रतिदिन अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमित मिलने और मौत के आंकड़े ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। 


कोरोना संक्रमण के चलते देशभर के हालात भयावह हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या में हो रही वृद्धि ने देश के कोने कोने से डराने वाली तस्वीर पेश कर रही है।

एक दिन में मिलने वाले संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को दो लाख पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों में दो लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1037 मरीजों की जान चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 1,99,569 नए कोरोना मरीज मिले, इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,070,890 पहुंच गए हैं।

यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। पहली लहर में भी कोरोना का यह विकराल रूप देखने को नहीं मिला था, पहली लहर में सर्वाधिक 97,249 मामले सामने आए थे। 

महाराष्ट्र में एक दिन में 281 मौत हुई

गुरुवार को 1037 से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 173,152 हो गई। पिछले छह महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा था।

इससे पहले, पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी।कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई कुल 1026 मौतों में से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली में हुई हैं। 

आंकड़ों पर गौर करें, तो महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,152 हो गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 1365704  हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है।

अब तक 12426146 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1465877 है। बता दें कि लगातार 36वें दिन कोरोना के मामलों में देश में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

इस बीच सरकारें भी कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा रही हैं, मगर जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब लॉकडाउन ही आखिरी विकल्प बचा है


संबंधित खबरें