छुट्टी नहीं मिली तो महिला कॉन्स्टेबल की थाने में ही हुई हल्दी की रस्म, तस्वीरें वायरल

टीम भारत दीप |

वहीं सोशल मीडिया पर लोग इसे कर्तव्य निष्ठा की मिशाल दे रहे है।
वहीं सोशल मीडिया पर लोग इसे कर्तव्य निष्ठा की मिशाल दे रहे है।

लॉकडाउन की वजह से अभी वह ड्यूटी पर ही हैं और यही वजह है कि जब हल्दी की रस्म के लिए उन्हें छुट्टी नहीं मिली तो थाने में ही इसका आयोजन किया गया। थाने की महिला स्टाफ ने परिवार की भूमिका निभाई और शादी का मंगल गीत गाकर आशा को हल्दी लगाई गई।

जयपुर। राजस्थान में इस समय कोरोना वायरस की वजह से पुलिस विभाग में तैनात कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगी है। कर्मचारियों को शादी विवाह जैसे समारोह के लिए भी छुटटी नहीं मिल रही है।

ऐसे में एक महिला कांस्टेबल ने छुट्टी न मिलने की वजह से थाने में ही हल्दी की रस्म करवाई, जिसकी तस्वीर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह मामला राजस्थान के डूंगरपुर कोतवाली का है यहां तैनात आशा नाम की महिला कॉन्स्टेबल की हल्दी की रस्म थाने में ही हुई। आशा की हल्दी रस्म का समारोह थाना परिसर में ही इसलिए हुआ, क्योंकि उसे इसके लिए छुट्टी नहीं मिल पाई। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महिला पुलिस कॉन्स्टेबल आशा की शादी होने वाली है। मगर कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से उन्हें हल्दी की रस्म के लिए छुट्टी नहीं मिल पाई। यही वजह है कि हल्दी की रस्म थाने में ही निभाई गई। यहां थाने में अन्य महिला कॉन्स्टेबलों ने दुल्हन आशा को हल्दी लगाई और मंगल गीत गाकर रस्म को अच्छे से निभाया। 

लॉकडाउन की वजह से आगे बढी थी शादी 

आशा का कहना है कि उनकी शादी पिछले साल मई में ही होने वाली थी, मगर देशव्यापी लॉकडाउन और कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई। इस बार उनकी शादी 30 अप्रैल को होने वाली है। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से अभी वह ड्यूटी पर ही हैं और यही वजह है कि जब हल्दी की रस्म के लिए उन्हें छुट्टी नहीं मिली तो थाने में ही इसका आयोजन किया गया। 

थाने की महिला स्टाफ ने परिवार की भूमिका निभाई और शादी का मंगल गीत गाकर आशा को हल्दी लगाई गई। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे महिला स्टाफ मिलकर आशा को हल्दी लगा रही हैं। बताया जा रहा है कि आशा को शादी के लिए छुट्टी मिल गई है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इसे कर्तव्य निष्ठा की मिशाल दे रहे है।  


संबंधित खबरें