जम्मू: वैष्णों देवी मंदिर में लगी आग,दूर—दूर तक दिखीं लपटें,नगदी व रिकॉर्ड जले

टीम भारत दीप |

आग गर्भगृह से सटे स्ट्रक्चर में लगी।
आग गर्भगृह से सटे स्ट्रक्चर में लगी।

हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। उनके मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण शाम करीब 4.15 बजे आग लगी। बताया गया कि CRPF के जवानों ने लपटें देख शोर मचाया। जिसके बाद मंदिर में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम एक्टिव हो गई। बताया गया कि 5 बजे तक इसे बुझा दिया गया।

जम्मू। मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए दुखद खबर आई। जानकारी के मुताबिक वैष्णो देवी मंदिर में आज शाम को भीषण आग लग गई। बताया गया कि इस आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग मंदिर की गुफा से 100 मीटर की दूरी पर कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो पर लगी है।

वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के CEO के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। इधर अधिकारियों के मुताबिक आग गर्भगृह से सटे स्ट्रक्चर में लगी थी। बताया गया कि इससे एक कैश काउंटर को नुकसान पहुंचा है। बताया गया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

उनके मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण शाम करीब 4.15 बजे आग लगी। बताया गया कि CRPF के जवानों ने लपटें देख शोर मचाया। जिसके बाद मंदिर में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम एक्टिव हो गई। बताया गया कि 5 बजे तक इसे बुझा दिया गया।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आग में कुछ नकदी और रिकॉर्ड जल गए।
 


संबंधित खबरें