लखनऊ: भाजपा नेता नीरज सिंह ने 'मारवाड़ी थाली अभियान' की यूं की सराहना

टीम भारत दीप |

निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान पिछले 7 मई से अनवरत जारी है।
निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान पिछले 7 मई से अनवरत जारी है।

आज 28 वें दिन भी जारी रहा। इस बीच मारवाड़ी रसोई घर का निरीक्षण करने गुरुवार को राजनाथ सिंह के पुत्र भाजपा नेता नीरज सिंह मोतीनगर स्थित अग्रवाल कॉलेज पहुंचे। वहां पहुंचते ही अग्रवाल समाज द्वारा चल रहे सुंदर अभियान को देखकर वह गदगद हो उठे। भाजपा नेता नीरज सिंह ने इस अभियान से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की।

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना के भीषण प्रकोप के चलते लगे लाकडाउन से आर्थिक रूप से कमजोर हुए लोगों के बीच सहयोग कर रहा अग्रवाल समाज द्वारा निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान पिछले 7 मई से अनवरत जारी है। आज 28 वें दिन भी जारी रहा। इस बीच मारवाड़ी रसोई घर का निरीक्षण करने गुरुवार को राजनाथ सिंह के पुत्र भाजपा नेता नीरज सिंह मोतीनगर स्थित अग्रवाल कॉलेज पहुंचे।

वहां पहुंचते ही अग्रवाल समाज द्वारा चल रहे सुंदर अभियान को देखकर वह गदगद हो उठे। भाजपा नेता नीरज सिंह ने इस अभियान से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की।

निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान के संयोजक नीलेश अग्रवाल टाटा व अनिल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा शहर के प्रमुख अस्पतालों केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया व बलरामपुर हॉस्पिटल, लोक बंधु हॉस्पिटल एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य अस्पतालों में भोजन थाली वितरित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि भोजन शुद्ध शाकाहारी है व बगैर प्याज लहसुन के एवं शुद्ध देसी घी से निर्मित है। बताया गया कि यहां लगभग 1200 सौ थालिया प्रतिदिन तैयार की जाती हैं। उनके मुताबिक अग्रवाल समाज की बहनों एवं महिलाओं के द्वारा उक्त भोजन की पैकिंग की जाती है।

बताया गया कि यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। मेन्यू के तहत भोजन मे आज छोला, आलू, लोभिया,अचार, रोटी, चावल का वितरण किया गया।


संबंधित खबरें