लखनऊ: 'मारवाड़ी थाली अभियान' की हो रही सराहना,मुफ्त बांटा जा रहा देशी घी में बना खाना

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

लगभग 1200 सौ थालिया प्रतिदिन तैयार की जाती हैं ।
लगभग 1200 सौ थालिया प्रतिदिन तैयार की जाती हैं ।

निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान के संयोजक नीलेश अग्रवाल टाटा व अनिल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा शहर के प्रमुख अस्पतालों केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया बलरामपुर हॉस्पिटल, लोक बंधु हॉस्पिटल एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य अस्पतालों में भोजन थाली वितरित किया जा रहा है। उक्त भोजन स्विग्गी जिनी के माध्यम से लोगों के घर तक पहुंचाया जा रहा है। भोजन शुद्ध शाकाहारी है।

लखनऊ। अग्रवाल समाज द्वारा संचालित मारवाड़ी कम्युनिटी किचन निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान पिछले 7 मई से शुरू हुआ था आज रविवार को 17 वें दिन भी जारी रहा। अग्रवाल बंधुओं द्वारा चल रहे इस प्रशंसनीय कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे है। इसके अलावा अग्रवाल समाज के ही मारवाडी युवा मंच अवध द्वारा भी 1000 पैक्ट पूड़ी सब्जी का रोज वितरण हो रहा है।

निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान के संयोजक नीलेश अग्रवाल टाटा व अनिल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा शहर के प्रमुख अस्पतालों केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया बलरामपुर हॉस्पिटल, लोक बंधु हॉस्पिटल एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य अस्पतालों में भोजन थाली वितरित किया जा रहा है। उक्त भोजन स्विग्गी जिनी के माध्यम से लोगों के घर तक पहुंचाया जा रहा है।

भोजन शुद्ध शाकाहारी है। बताया गया कि बगैर प्याज लहसुन के एवं शुद्ध देसी घी से निर्मित है। उन्होंने बताया कि लगभग 1200 सौ थालिया प्रतिदिन तैयार की जाती हैं और अग्रवाल समाज की बहनों एवं महिलाओं के द्वारा उक्त भोजन की पैकिंग की जाती है। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है।

वहीं लखनऊ दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि भोजन अत्यंत स्वच्छता के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बनाया जा रहा है। अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह कम्युनिटी किचन दिनांक 6 जून तक संचालित रहेगी।

बताया गया कि इस अभियान को सफल बनाने में प्रमुख रुप से मनोज हवेलिया, रमा जिंदल,एकता, सुनील, अभिषेक, श्रेययन्श, आसित, प्रदीप खेतान, संजय आदि अहम रोल निभा रहे है।
 


संबंधित खबरें