लखनऊ: अपराधों पर नकेल कसने को चला अभियान, पुलिस ने कई अपराधियों को धरदबोचा

टीम भारत दीप |

तमंचा लगाकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
तमंचा लगाकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।

बताया गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के द्वारा 2012 में बैंक ऑफ इंडिया की कैंट ब्रांच से 70 लाख रुपए का कर्ज दिया गया था जिसके एवज में बैंक में कागजात रखे गए थे लेकिन जलसाजो द्वारा कागजातों में कूट रचना करके बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 12 लाख रुपए का लोन लेकर भी हड़प लिया गया।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधों पर नकेल कसने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गोमतीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने नौबस्ता कला देवा रोड चिनहट के रहने वाले सभापति मिश्रा और भोला खेड़ा कृष्णा नगर के रहने वाले शिव शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए सभापति और शिव कुमार पर आरोप है कि इन दोनों जालसाजो ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 12 लाख रुपए का लोन लेकर हड़प लिया ।

बताया गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के द्वारा 2012 में बैंक ऑफ इंडिया की कैंट ब्रांच से 70 लाख रुपए का कर्ज दिया गया था जिसके एवज में बैंक में कागजात रखे गए थे लेकिन जलसाजो द्वारा कागजातों में कूट रचना करके बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 12 लाख रुपए का लोन लेकर भी हड़प लिया गया।

सभापति मिश्रा और शिव कुमार के खिलाफ बैंक प्रबंधक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर गोमतीनगर पुलिस द्वारा रविवार को 2 जलसाजो को गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं महानगर थाना क्षेत्र के निशातगंज पांचवी गली में चल रहे जुए के बड़े अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए महानगर पुलिस ने 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर करीब सवा 2 लाख रुपए की नकदी बरामद की है ।

पुलिस द्वारा निशातगंज की पांचवी गली में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे शमशाद ,कमलजीत ,वसीम, विनय सिंह ,जावेद अहमद, सनव्वर, वेद कुमार रस्तोगी, आकर वरुण कुमार रचित राज चैधरी ,खुशहाल आहूजा, संतोष कश्यप को गिरफ्तार किया है।

अपराधों पर नकेल कसते हुए काकोरी पुलिस ने कृष्ण नगर के रहने वाले रोहित, मोहित कुमार, अमित कुमार रावत को गिरफ्तार कर चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित आठ वाहन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों ने विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई मोटरसाइकिल छंदुइया के पास बने कब्रिस्तान के पास खंडहर नुमा मकान में छुपाई थी।

अपराधियों के धरपकड़ के क्रम में गुडंबा पुलिस ने ताड़ीखाना मड़ियांव के रहने वाले बबलू गौतम को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया बबलू गौतम तमंचा लगाकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उसे धरदबोच लिया। 


संबंधित खबरें