यूपीः लगातार दूसरे दिन गिरा कोरोना का ग्राफ, प्रदेश में 33,574 तो लखनऊ में मिले 4566 नए कोरोना संक्रमित

टीम भारत दीप |

मौजूदा समय में 30 4199 एक्टिव केस हैं।
मौजूदा समय में 30 4199 एक्टिव केस हैं।

दरअसल यूपी में लगातार दूसरे दिन 33574 तो राजधानी लखनऊ 4566 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में सोमवार को 33574 नए मरीज मिले हैं। वहीं 26719 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में 249 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

लखनऊ। कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच थोड़ी राहत भरी खबर आई है। सूबे में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल यूपी में लगातार दूसरे दिन  33574 तो राजधानी लखनऊ 4566 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में सोमवार को 33574 नए मरीज मिले हैं। वहीं 26719 लोग रिकवर हुए हैं।

वहीं बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में 249 लोगों ने दम तोड़ दिया है। बताया गया कि मौजूदा समय में 30 4199 एक्टिव केस हैं। बताया गया कि प्रदेश में  अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1120176 हो गई है। वहीं अब तक 11414 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

बताया गया कि लखनऊ में 4566, प्रयागराज में 1113, कानपुर नगर में 2040, वाराणसी में 1838, मेरठ में 1290, गोरखपुर में 1539, गौतम बुद्धनगर 655, गाजियाबाद 370, बरेली 919, झांसी 1024, मुरादाबाद 1020, आगरा 556, मुजफ्फरनगर 936, सहारनपुर 501, बलिया में 519, लखीमपुर खीरी 562, जौनपुर 432, गाजीपुर 566, शाहजहांपुर 940, चंदौली 581, सुल्तानपुर 540, उन्नाव में 721 मरीज मिले हैं। बताया गया कि अन्य जिलों में 300 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं।

बताया गया कि सबसे कम 27 मरीज अंबेडकरनगर में मिले हैं। वहीं दर्ज आंकडों के मुताबिक लखनऊ में 21, प्रयागराज में 11, कानपुर नगर में 28, वाराणसी में 19 ,मेरठ में 11,गोरखपुर में 7  लोगों ने दम तोड़ दिया है। उधर गौतमबुद्ध नगर में 15, झांसी में 5, मुजफ्फरनगर में 8,बलिया में 4, लखीमपुर खीरी में 3, रायबरेली में 4, मथुरा में 4,  शाहजहांपुर में 3,बस्ती में 3, बांदा में 11 ,बदायूं में 4, औरैया में 3,जालौन में 6 ,चित्रकूट में 7, हमीरपुर में 4,महोबा में 6 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है।

 

 


संबंधित खबरें