लखनऊ पुलिस कमिश्नर को जान से मारने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, कमिश्नर की बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर दी गई है। मामले को लेकर जांच डीसीपी दक्षिणी को सौंपी गई है। बताया गया है कि जांच के दौरान फोन पर धमकी देने वाले की लोकेशन दिल्ली पाई गई है।
लखनऊ। देश के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच आई एक खबर ने षासन-प्रषासन में हंडकंप मचा दिया है। दरअसल प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है।
यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर दी गई है। मामले को लेकर जांच डीसीपी दक्षिणी को सौंपी गई है। बताया गया है कि जांच के दौरान फोन पर धमकी देने वाले की लोकेशन दिल्ली पाई गई है। हालांकि जांच पूरी मुस्तैदी से जारी है।
बता दें कि इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोगों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात डायल 112 मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर एक कॉल आई। जिसमें फोन करने वाले शख्स ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को गोली मारने की धमकी दी।
इसके बाद पूरे मामले की जानकारी डायल 112 मुख्यालय ने अपने अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं फोन कर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश पूरी मुस्तैदी से कर रही है।
बताते चलें कि डायल 112 पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धमकी मिल चुकी है। दो हफ्ते पहले मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला आगरा से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि जिसे गिरफ्तार किया गया, उसने नहीं बल्कि किसी अन्य ने फोन किया था। पुलिस को अभी तक उस व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है।