लखनऊ: व्यापारियों ने रक्षामंत्री राजनाथ से की मुलाकात, विदेशी ई—कॉमर्स कंपनियों पर लगाया यह आरोप

टीम भारत दीप |

प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी रक्षा मंत्री को सौंपा।
प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी रक्षा मंत्री को सौंपा।

मुलाकात के दौरान व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को बताया कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट एवं अन्य विदेशी कंपनियां निरंतर अनैतिक व्यापारिक व्यवहारों को जारी रखते हुए एफडीआई नीति और अन्य लागू नियमों का उल्लंघन कर रहीं हैं।

लखनऊ। दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह से रविवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। यहां व्यापारियों ने लखनऊ से सांसद व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के आर्थिक आतंकवाद से भारत के परंपरागत व्यापारियों को बचाने की मांग की।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी रक्षा मंत्री को सौंपा। मुलाकात के दौरान व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को बताया कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट एवं अन्य विदेशी कंपनियां निरंतर अनैतिक व्यापारिक व्यवहारों को जारी रखते हुए एफडीआई नीति और अन्य लागू नियमों का उल्लंघन कर रहीं हैं।

उनके मुताबिक ये विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां घरेलू बाजार पर कब्जा कर रही हैं जिसके चलते देश के रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के सामने अपने व्यापार को बचाए रखने की समस्या आन खड़ी है। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में संगठन द्वारा प्रेस नोट नंबर 2 के स्थान पर केंद्र सरकार से एक नया प्रेस नोट जारी करते हुए विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम लगाने की मांग की गई।

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने व्यापारियों को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया एवं व्यापारियों के हितों की रक्षा का आश्वासन भी दिया। वहीं व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने लखनऊ के भोपाल हाउस, लालबाग मार्केट के व्यापारियों की नगर निगम द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद किराया जमा ना किए जाने की समस्या को भी उनके सामने रखा तथा उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता के मुताबिक नगर निगम भोपाल हाउस, लालबाग के व्यापारियों का किराया नहीं जमा कर रहा है जिससे व्यापारियों को मानसिक पीड़ा हो रही है। बताया गया कि इस विषय में उच्च न्यायालय का आदेश भी है। वहीं राजनाथ सिंह ने भोपाल हाउस के व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए संबंधित को निर्देश दिए।

इधर प्रतिनिधिमंडल में व्यापारी नेता नीरज गुप्ता,भोपाल हाउस लालबाग के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ,सचिव संचित संचित गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, संजय जैन, शिवांश जलान, कुलदीप सिंह ,परमानंद गुप्ता आदि व्यापारियों के नाम शामिल रहे।
 


संबंधित खबरें