मैनपुरी में दुकान में सो रहे वृद्ध व्यवसायी की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या

टीम भारत दीप |

बेटा जब दुकान पहुंचा तो पिता का शव दुकान पर मिला।
बेटा जब दुकान पहुंचा तो पिता का शव दुकान पर मिला।

गांव रसूलाबाद निवासी आशाराम दुबे की बेवर कस्बे में ओवरब्रिज के निकट सृष्टि बिल्डिंग मेटेरियल के नाम से दुकान है। वह रो दुकान पर ही सोते थे, बुधवार को भी वह खाना खाने के बाद दुकान पर आ गए और बाहर खुले में सो गए। देररात अज्ञात हमलावरों ने दुकान पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी।

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवरब्रिज के निकट बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर सो रहे वृद्ध व्यवसायी की बुधवार रात धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह पुत्र के दुकान पहुंचने पर घटना की जानकारी हो सकी।

बेटे की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में व्यवसायी के पुत्र ने अज्ञात में मामला दर्ज कराया है।

गांव रसूलाबाद निवासी आशाराम दुबे की बेवर कस्बे में ओवरब्रिज के निकट सृष्टि बिल्डिंग मेटेरियल के नाम से दुकान है। वह रो दुकान पर ही सोते थे, बुधवार को भी वह खाना खाने के बाद दुकान पर आ गए और बाहर खुले में सो गए। देररात अज्ञात हमलावरों ने दुकान पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी।

गुरुवार सुबह आशाराम का पुत्र मोनू दुकान पर पहुंचा तो पिता को खून से लथपथ शव देखकर उसकी चीख निकल गई।

मौके पर जुटी भीड़ 

वृद्ध की मौत होने  पर घर में चीखपुकार मच गई, रोने -धोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमार्टम के

लिए भेज दिया, माना जा रहा है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने विरोध पर आशाराम की हत्या की हो, परिजन भी रंजिश की बात से इनकार कर रहे हैं। मोनू की तहरीर पर थाना पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें