ओमिक्रोन वैरिएंट: राहुल गांधी ने किया ट्वीट पीएम मोदी ने मान लिया मेरा सुझाव

टीम भारत दीप |

17 राज्यों-में फैले इस वैरिएंट से 422 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
17 राज्यों-में फैले इस वैरिएंट से 422 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

मालूम हो कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक फैसला नाइट कर्फ्यू का है। 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से सरकार लगातार सतर्कर्ता बरत रही। यूपी, हरियाणा,एमपी के बाद कर्नाटक सरकार ने नाइट  कर्फ्यू लगा दिया है। ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है।

देश में अब तक कुल 422 मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र 110 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। गुजरात(43), तेलंगाना(38), केरल (38), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(38),राजस्थान(43), ओडिशा(4), हरियाणा(4), प. बंगाल(3), जम्मी-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(1), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1)मामले हैं। सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि ओमिक्रॉन से भी अधिक खतरनाक वैरिएंट डेल्मीक्रॉन कई देशों में दस्तक देने लगा है। 

कर्नाटक में 10 दिनों का नाइट कर्फ्यू

मालूम हो कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक फैसला नाइट कर्फ्यू का है। 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,987 मामले 

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,987 मामले सामने आए हैं जबकि 162 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 7,091 लोग स्वस्थ भी हो गए।देश में ओमिक्रॉन का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 17 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेश में फैले इस वैरिएंट से 422 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर की रात हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज देने के एलान के बाद से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज का मेरा सुझाव मान लिया है। यह ये एक सही कदम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी।

ओमिक्रॉन से अधिक खतरनाक डेल्मीक्रॉन

विशेषज्ञों के अनुसार डेल्मीक्रॉन डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट का मिश्रण है। दोमों वैरिएंट एक साथ मिलकर एक खतरनाक वैरिएंट के रूप में उभर रहे हैं। डेल्मीक्रॉन यूरोप और अमेरिका में तेजी से फैलने लगा है। अगर यह दुनिया के अन्य देशों में दस्तक देता है तो लाखों लोगों की मौत होगी।

कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट के कारण कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं ओमिक्रॉन के बारे में तो यह कहा जा रहा है कि कुछ दिनों में यह डेल्टा से भी अधिक खतरनाक हो जाएगा। इसका मतलब यह हुआ है कि अगर दोनों मिलकर डेल्मीक्रॉन के रूप में तेजी से फैलने लगता है तो दुनिया के कई देशों में तबाही मचा सकता है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें